सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप मे दीपोत्सव का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।टाउनशिप क्षेत्र दीपो के प्रकाश एवं रंगीन लाईटो के जगमगाहत से नहाया था।मंदिरों के अलावे हर घरो एवं दुकान,प्रतिष्ठान मे माता लक्ष्मी एवं गणेश भगवान की पूजा भक्ति भाव एवं श्रद्धापूर्वक की गई।

प्राय घरो के मुख्य गेट एवं घर के अंदर महिलाओं द्वारा सुंदर रंगोली रंग बिरंगे अबीर गुलाल द्वारा बनाई गई।बच्चे, युवाओं, बुर्जुगों सभी हर्षोल्लास मे थै।दीपावली के दिन मे टाउनशिप के सभी दुकानों मे खरीददारो की भारी भीड़ लगी रही।