सोशल संवाद / डेस्क : यह मामला तब सामने आया जब मजदूरों ने इन नोटों को स्थानीय दुकानों में चलाने की कोशिश की और पाया कि इनकी कोई कानूनी वैधता नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, खूँटी के तोरपा थाना क्षेत्र के एरमेरे गांव में वन विभाग द्वारा 25 हजार पौधों के रोपण का कार्य चल रहा है, जिसके तहत मजदूरों को भुगतान किया जाना था।
यह भी पढ़े : सावन के तीसरी सोमवारी पर 21 हजार शिवभक्त भगवान भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक
ग्राम प्रधान बर्नार्ड आइंद ने वनरक्षी राहुल कुमार महतो पर आरोप लगाया है कि रविवार देर शाम उन्हें मनोरंजन बैंक के नोटों का एक बंडल दिया गया और कहा गया कि इसे मजदूरों में बांट दिया जाये। हालांकि वन विभाग के द्वारा इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि एरमेरे गांव के कुछ लोग विभाग को बदनाम करने के लिए यह मनगढ़ंत मामला उठा रहे है।