सोशल संवाद / जमशेदपुर : सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी.बागबेड़ा कॉलोनी के पूजा पंडाल का गुरुवार को विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया.उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी के विधायक सरजू राय और सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर भाजपा की पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा,प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले,जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,भाजपा नेता शिव शंकर सिंह, शंभू नाथ सिंह, संस्था के अध्यक्ष सी. एस.पी सिंह, कविता परमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.इस वर्ष बागबेड़ा कॉलोनी का पूजा पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआहै.पंडाल को“इंद्रलोक” की थीम पर तैयार किया गया है, जिसमें स्पंज, टिशू पेपर, कटोरी, पुआल और कपड़े का शानदार प्रयोग किया गया है.
यह भी पढे : बड़बिल बोलानी मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग से मार्ग अवरुद्ध, अवैध पार्किंग हटाने में प्रशासन विफल
यहां 1962 से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है.उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि“दुर्गा पूजा शक्ति की आराधना है.यह त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत और समाज में सद्भाव,शांति व समृद्धि का संदेश देता है.माता रानी से प्रार्थना है कि सभी परिवारों कोसुख,शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें तथा हमारी आने वाली पीढ़ी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म की रक्षा करे.जय मां दुर्गा”पूजा कमेटी के लाइसेंसी राजेश सिंह,संयोजक अशोक दूबे,
अध्यक्ष अंशुल कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष किरण सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव सहित पूरी टीम अमन तिवारी,सौरव सिंह,राहुल साहू,आशीष श्रीवास्तव,अमन श्रीवास्तव,दिल्यांशु शर्मा,प्रतिमा रजक,समीर यादव,करण सिंह, सागर सिंह,अमन झा,कुंदन तिवारी और सूरज शर्मा, प्रतिमा मुंडा वही सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी “इंद्रलोक” की थीम पर सजा यह पंडाल पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।








