---Advertisement---

बबन राय और सुधीर कुमार पप्पू के संयुक्त सहयोग से सोनारी उपकार संघ का पंडाल उद्घाटन संपन्न हुआ

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
बबन राय और सुधीर कुमार पप्पू के संयुक्त सहयोग से सोनारी उपकार संघ का पंडाल
---Advertisement---

सोशल संवाद / जमशेदपुर : 29 मार्च 2025 सोनारी,बुधराम मोहल्ला,कमल चौक मे माँ बम्लेश्वरी जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष 40वे श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जवारा पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से उपकार संघ मंदिर में आयोजन किया जा रहा है आज इसी क्रम मे नवरात्रि जवारा पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह समाजसेवी बबन राय और जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के द्वारा फिता काटकर किया गया सुधीर कुमार पप्पू के साथ सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य गण भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : राजस्थान दिवस: गौरवशाली विरासत और संस्कृति का उत्सव

तत्पश्चात उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू,उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा,महासचिव विश्वकर्मा वर्मा,सचिव राजीव वर्मा और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों के साथ मिलकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना किये।फिर समिति के सदस्यों ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माता रानी की अंग वस्त्र पहनकर और मुख्य अतिथि को माता रानी की स्मृति चिन्ह भेट स्वरूप प्रदान कर किया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पूजा में पुनः उपस्थित होने का आग्रह किया गया।

চাকরির খবরের Join Now
সরকারি যোজনা Join Now
সরকারি খবর Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment