March 16, 2025 3:23 pm

सदन में गूंजा बालू का मुद्दा, विधायक सीपी सिंह ने हेमंत सरकार को ललकारा, कहा- मुझे 2 हाइवा…..

सदन में गूंजा बालू का मुद्दा

सोशल संवाद/राँची : झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में बालू के किल्लत पर विपक्ष ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा. विधायक सी.पी.सिंह और नवीन जयसवाल दोनों ने सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. सी.पी.सिंह ने बालू के मुद्दे पर भरी सभा में सरकार को ललकारते हुए कहा, “मुझे दो हईवा बालू चाहिए, अब सरकार मुझे बालू की कीमत बताए. चाहे जितने पैसे लगे मुझे दो हाइवा बालू चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि जब-जब हेमंत सोरेन की सरकार बनती है, तब तब बालू का मुद्दा उठता ही है. 2013 से ही राज्य में बालू की समस्या शुरू हुई है.

आम और गरीब जनता को कैसे मिलेगा बालू ?

हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भी बालू की किल्लत का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने राज्य में बालू की किल्लत पर आम जनता को हो रही समस्याओं को सदन में रखा. नवीन जयसवाल ने कहा, ” प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए राज्य में बालू की भारी किल्लत है. उन्होंने सरकार से पूछा कि, आम और गरीब जनता को बालू कैसे और कितनी कीमत पर मिलेगा.” इसके अलावा उन्होंने बालू घाटों की अनियमितता पर भी सवाल उठाये.

यह भी पढ़े : विधानसभा से झूठ भ्रम फैलाने वाली आतिशी मार्लेना दिल्ली की जनता से माफी मांगे – वीरेन्द्र सचदेवा

ऑनलाइन 21 लाख में बालू उपलब्ध

वहीं सी.पी.सिंह के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि वे ऑनलाइन जांच करें, वहां उन्हें बालू की कीमत पता चल जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें जितनी बालू चाहिए मंगवा लें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने