March 14, 2025 5:12 am

पत्रकार पर मामला दर्ज मामले पर जमशेदपुर के पत्रकारों ने उपायुक्त और एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जाँच का किया मांग

सोशल संवाद/डेस्क :  पोटका प्रखंड के बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी के द्वारा पत्रकार बीरेंद्र कुमार सिंह पर पोटका थाना में मामला दर्ज कराये जाने को लेकर।…आज प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पत्रकारों ने उपायुक्त और एसएसपी से मिलें और उचित और निष्पक्ष जाँच की मांग किया।

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने कहा की पत्रकार के ऊपर मामला दर्ज कराना गलत है, इस मामले को लेकर आज उपायुक्त और एसएसपी से मुलकात किया और निष्पक्ष जाँच के मांग किया। वहीं उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा की मामले का उचित और निष्पक्ष जाँच किया जायेगा। एसएसपी कौशल किशोर ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया और  कहा की निष्पक्ष और उचित जाँच किया जायेगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट