January 15, 2025 12:58 pm

केजरीवाल सरकार ने पूर्वी दिल्ली में नवनिर्मित आईपी यूनिवर्सिटी का शानदार कैंपस देश को किया समर्पित

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट – सिद्धार्थ) : दिल्ली और खासकर पूर्वी दिल्लीवालों के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नए कैंपस का सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित किया। आईपी यूनिवर्सिटी का यह कैंपस कई मायनों में खास है। यहां 2400 से अधिक छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी जाएगी। यहां बच्चों को ऑटोमेशन, डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा मैनेजमेंट, इनोवेशन सिखाया जाएगा। कैंपस में शैक्षिक सत्र इसी वर्ष से शुरू हो जाएगा। 19 एकड़ में फैला यह कैंपस आर्किटेक्चरल और सुविधाओं के लिहाज से देश का सबसे बेहतरीन कैंपस है। कैंपस में 9 मंजिला और 7 मंजिला एकेडमिक ब्लॉक हैं, जिसमें सेंट्रल लाइब्रेरी, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, क्लासरूम, शानदार ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल और बच्चों के लिए आवासीय काम्प्लेक्स समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कैंपस के उद्घाटन के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आईपी यूनिवर्सिटी का यह ईस्ट कैंपस देश को समर्पित किया जा रहा है। कैंपस में बहुत शानदार सुविधाएं हैं और बहुत खूबसूरत बना है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आर्किटेक्चर और सुविधाओं के लिहाज से शायद यह कैंपस देश का सबसे बेहतरीन कैंपस है। यहां देश भर से बच्चे पढ़ने आएंगे। यहां 2400 से अधिक बच्चों के पढ़ने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि जब यूनिवर्सिटी बनती है तो आसपास की अर्थव्यवस्था को भी बहुत फायदा होता है। बच्चे यहां आकर रहेंगे तो आसपास खूब सारी दुकानें खुलेंगी, कई लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर साल करीब 2.5 लाख बच्चे 12वीं पास करते हैं। इसमें से लगभग 1.50 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों और एक लाख बच्चे प्राइवेट स्कूलों से निकलते हैं। दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में 85 फीसद सीट दिल्ली के बच्चों के लिए रिजर्व हैं। लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के अंदर सीटें रिजर्व नहीं है। 2015 में जब हमने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली थी, उस एक अनुमान लगाया गया था। इसमें पाया गया कि दिल्ली में 12वीं पास करने वाले 2.5 लाख बच्चों में से 1.10 लाख बच्चों के लिए ही सीट उपलब्ध थी और एक तरह से 1.40 लाख बच्चों के लिए सीटों की कमी थी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें एक सर्वे करने की जरूरत है कि पिछले 6-7 साल में हमारे दिल्ली के जो बच्चे 12वीं पास कर निकले, वो कहां गए? उनमें से कितनों ने पढ़ाई छोड़ दी, कितने दिल्ली के बाहर पढ़ने गए। कौन क्या कर रहा है? अगर इसका हमें एक डेटा मिल जाए तो हम समझ पाएंगे कि किसी चीज की सबसे ज्यादा मांग है और उस सेक्टर के अंदर और ज्यादा सुविधाएं मुहैया करा सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आईपी यूनिवर्सिटी पहले देश की टॉप टेन यूनिवर्सिटी में आएगी और एक समय ऐसा भी आएगा, जब दुनिया की टॉप टेन यूनिवर्सिटी में आएगी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दो महीने पहले मैनें इस नए कैंपस का निरीक्षण किया था और सोशल मीडिया पर इसकी फ़ोटोज़ साझा की। तब लोगों ने आश्चर्य चकित होते हुए पूछा था कि यह कैंपस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का है या न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी का है। तब मैंने उनको बताया कि यह केजरीवाल सरकार के गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का ईस्ट दिल्ली दिल्ली कैंपस है। उन्होने कहा कि इस देश की राजनीति में पहली बार शिक्षा राजनीति की मुद्दा बनी है। इस देश का हर नागरिक चाहता है कि भारत दुनिया का नंबर-1 देश बने, लेकिन यह तभी संभव है, जब देश के हर बच्चे को शानदार शिक्षा मुहैया कराई जाए। हम वर्षों से सुनते आ रहे है कि भारत एक विकासशील देश है।

अगर मुझे सुनना ही नहीं है तो क्यों बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मेरे कुछ विचार आप लोगों को पसंद न आएं और ये लगे कि केजरीवाल जो बोल रहा है, वो सच नहीं है। ये हो सकता है। मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि पांच मिनट में हुए अपना संबोधन पूरा कर लेने दीजिए। उसके बाद टिप्पणी कर लेना। लेकिन किसी वक्ता को बीच में परेशान करना अच्छी बात नहीं है। इस देश में जनतंत्र है। सबको बोलने का अधिकार है। मैं किसी को गाली-गलौंच नहीं कर रहा हूं, अच्छी बाते ही कर रहा हूं। पसंद आए तो ठीक है और न पसंद आए तो कोई बात नहीं।

 

 

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर