सोशल संवाद/डेस्क : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम की बैठक जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह जी के निवास बिरसानगर जोन 1बी पर संध्या 5:00 बजे से आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पप्पू सिंह जी ने की। कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह, चंचल लकड़ा, रणविजय सिंह, रोशन साह, शुभंकर सिकदर, मनीष सिंह, ओम, साहिल, आदित्य आदि उपस्थित रहे। इस दौरlन आगमी लोकसभा चुनाव में पूर्वी सिंहभूम जिले से शत प्रतिशत मतदान हो सके, मतदान की महत्ता जन जन तक पहुंचें और लोग बढ़ चढ़ के लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हो इस पर चर्चा की गई।
साथ ही नागरिकों द्वारा जल संरक्षण हेतु किए जाने वाले उपाय तथा इसके प्रति जागरूकता, अधिक से पेड़ अधिक लगाने, खाद्य पदार्थो में हो रही मिलावट और इसको लेकर जन जागृति कैसे आए , इसकी शिकायत कैसे करें , इन विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही नए कार्यकताओं को संगठन से जोड़ने, संगठन के स्वरूप को वृहद करने तथा ग्राहक आंदोलन को जन आंदोलन बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी लेकर चर्चा की गई।