January 22, 2025 5:10 pm

सरायकेला के जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न

सरायकेला के जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक

सोशल संवाद / सरायकेला (रिपोर्ट -दीपक महतो ): जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में डीसी ने पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा कर अवैध खनन तथा परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित कर अवैध खनन व परिचालन में संलिप्त लोगो कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश के आलोक में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्णतः रोक है। इस अवधि में वैध स्टॉक यार्ड से ही बालू का उठाव व बिक्री किया जा सकेगा। ऐसे में सभी अंचलाधिकारी अगला थाना प्रभारी आपसी समन्वय बनाकर संभावित क्षेत्र में औचक लेख निरीक्षण कर एनजीटी के उल्लंघन पर कारवाई सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े : आशा द्वार फाउंडेशन द्वारा जोड़ा बस स्टैंड पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया

बैठक के क्रम में अवैध खनन तथा परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए टॉल फ्री नम्बर प्रसारित करने तथा जिला अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहो (चावलीबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकडू आदि) पर चेक पोस्ट स्थापित करने, चेक पोस्ट में तीन सिफ्ट में पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, एडीसी संजय दास, एसडीओ सुनील प्रजापति, एसडीअमे रानी, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति समेत सीओ व थाना प्रभारी जुड़े रहे

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण