राजनीति

भारत का दुर्भाग्य यह है कि नॉन-बायोलॉजिकल  प्रधानमंत्री और उनकी सरकार इस वास्तविकता को स्वीकार ही नहीं कर रहे – संसद सदस्य जयराम रमेश

सोशल संवाद / दिल्ली ( report – सिद्धार्थ प्रकाश ) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी किये गए बयान में संसद सदस्य जयराम रमेश ने कहा है कि कल इस अस्थिर और संकटों से घिरे सरकार के सौ दिन पूरे हो गए। कई यू-टर्न और कई घोटालों के बीच यह एक बार फ़िर भारत में बड़े पैमाने पर बेरोज़गारी संकट को लेकर कुछ भी करने में विफल रही है। बेरोज़गारी एक ऐसा मुद्दा है जिसकी भयावहता को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कम से कम पिछले पांच वर्षों से लगातार आवाज़ उठा रही है। इस संकट को सरकार ने ख़ुद पैदा किया है।

यह भी पढ़े : अरविंद केजरीवाल का आचरण, छवि और उनका किरदार सभी संदेह के घेरे में है – वीरेंद्र सचदेवा

तुगलकी नोटबंदी के कारण रोज़गार सृजन करने वाले एमएसएमई के ख़त्म होने, ज़ल्दबाज़ी में लागू जीएसटी, बिना तैयारी के लगाए गए कोविड-19 लॉकडाउन और चीन से बढ़ते आयात के कारण बेरोज़गारी ने निश्चित रूप से भयावह रूप धारण कर लिया है। बाकी बची कसर चुनिंदा बड़े बिजनेस ग्रुप्स के पक्ष में नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की आर्थिक नीतियों ने पूरी कर दी। भारत की बेरोज़गारी दर आज 45 वर्षों में सबसे अधिक है, स्नातक युवाओं के बीच बेरोज़गारी दर 42% है।

यह संकट कितना भयावह है, इसे साबित करने के लिए डेटा भरे पड़े हैं। दो विनाशकारी ट्रेंड स्पष्ट रूप से सामने हैं –

1. रोज़गार के पर्याप्त अवसर पैदा करने में विफलता

a. हर साल लगभग 70-80 लाख युवा श्रम बल में शामिल होते हैं, लेकिन 2012 और 2019 के बीच, रोज़गार में वृद्धि लगभग न के बराबर हुई – केवल 0.01%!

b. ख. इससे रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि 2022 में शहरी युवाओं (17.2%) के साथ-साथ ग्रामीण युवाओं (10.6%) के बीच भी बेरोज़गारी दर बहुत अधिक थी। शहरी क्षेत्रों में महिला बेरोज़गारी दर 21.6% के साथ काफी ज़्यादा थी।

c. ग. सिटी ग्रुप की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि भारत को अपने युवाओं को रोज़गार देने के लिए अगले 10 वर्षों तक हर साल 1.2 करोड़ नौकरियों के अवसर पैदा करने होंगे। यहां तक कि 7% GDP ग्रोथ भी हमारे युवाओं के लिए पर्याप्त नौकरियां पैदा नहीं कर पाएंगी – नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की सरकार में, देश ने औसतन केवल 5.8% GDP ग्रोथ हासिल की है। अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में मोदी सरकार का पूरी तरह से विफल होना बेरोज़गारी संकट का मूल कारण है।

2. नियमित वेतन वाली औपचारिक नौकरियों का काम होना

a. ILO की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि मोदी सरकार ने कम वेतन वाले अनौपचारिक क्षेत्र के रोज़गार का प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिनमें किसी तरह की सामाजिक सुरक्षा नहीं होती है। 2019-22 तक औपचारिक रोज़गार 10.5% से घटकर 9.7% हो गया।

b. भारत की केवल 21% श्रम शक्ति के पास नियमित वेतन वाली नौकरी है, जो कि कोविड के पहले के समय से 24% से कम है। कोविड के बाद की रिकवरी के-शेप्ड रही है, जिसमें एकमात्र लाभार्थी अरबपति वर्ग रहा है। इस बीच वेतनभोगी मध्यम वर्ग के लिए रास्ते बंद हो रहे हैं।

c. कई दशकों में पहली बार, नरेंद्र मोदी के कुप्रबंधन के कारण कृषि में श्रमिकों की वास्तविक संख्या बढ़ रही है। यह आर्थिक आधुनिकीकरण की मूल अवधारणा के ख़िलाफ़ है, जिससे दुनिया भर में हर विकसित देश गुज़रा है। श्रमिक कारखानों से वापस खेतों की ओर जाने को मजबूर हैं – कुल रोजगार में कृषि की हिस्सेदारी 2019-22 से 42% से बढ़कर 45.4% हो गई है।

भारत का दुर्भाग्य यह है कि नॉन-बायोलॉजिकल  प्रधानमंत्री और उनकी सरकार इस वास्तविकता को स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं। वे इसके बजाय तेज़ी से बढ़ते जॉब मार्केट का दावा कर रहे हैं। स्वघोषित परमात्मा के अवतार ने RBI KLEMS के डेटा का इस्तेमाल करके दावा किया है कि अर्थव्यवस्था ने 80 मिलियन नौकरियां पैदा की है। लेकिन, इस बात के पर्याप्त सबूत सामने आए हैं कि यह डेटा बेरोज़गारी का सही आकलन करने के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि “रोज़गार वृद्धि” का जो दावा किया गया है उसमें एक बड़ा हिस्सा महिलाओं द्वारा किए जाने वाले अवैतनिक घरेलू काम को “रोज़गार” के रूप में दर्ज़ कर दिया गया है। दूसरी बात वास्तव में, औपचारिक क्षेत्र की नियमित वेतन वाली नौकरियों के कम होने का स्वाभाविक नतीजा कम वेतन वाली, अनौपचारिक नौकरियों में वृद्धि है –  आर्थिक उपहास की यह बात RBI KLEMS में स्पष्ट रूप से सामने आई है, जो एक ख़तरे की घंटी है, लेकिन सरकार बेशर्मी से इसका प्रचार कर रही है।

जब हम बिना रोज़गार के विकास (जॉबलेस ग्रोथ) का मुद्दा उठाते हैं तब नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके लिए ढोल पीटने वाले अर्थशास्त्री इसपर हमला बोलने लगते हैं। लेकिन 2014 के बाद से जो हो रहा है उसकी वास्तविकता शायद और भी अधिक गंभीर है – रोज़गार को ख़त्म करने वाला विकास (जॉबलॉस ग्रोथ)!

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • राजनीति

यह हार एक विराम है, मेरा जीवन एक संग्राम है – बन्ना गुप्ता

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने…

16 hours ago
  • राजनीति

26 नवंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल

सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड में हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.…

18 hours ago
  • समाचार

बनना शुरू हो गया है भारतीय रेल का हाइड्रोजन ट्रेन

सोशल संवाद / डेस्क : वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब भारत में हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen…

18 hours ago
  • खेल संवाद

AUS vs IND 1st Test- यशशवी जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने  ऑस्ट्रेलिया में…

20 hours ago
  • समाचार

नेटटूर तकनीकी प्रशिक्षण फाउंडेशन (NTTF) ने मनाई अपनी 65th स्थापना दिवस समारोह

सोशल संवाद / जमशेदपुर : नेटटूर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन (एनटीटीएफ) एक सेक्शन 25 कंपनी (पूर्व…

21 hours ago
  • राजनीति

मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा – हेमंत सोरेन

सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में बड़ी…

21 hours ago