---Advertisement---

आँध्र यादव संघ’ का नव-वर्षोत्सव उगादि , हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

By Riya Kumari

Published :

Follow
the new year festival of 'Andhra Yadav Sangh

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आँध्र यादव संघ जमशेदपुर इकाई की ओर से साकची ज़मशेदपुर में तेलुगू नववर्ष “उगादी” तथा हिंदू नववर्ष शक संवत् 2082 को बहुत  ही हर्षोल्लास के साथ संघ के तत्वावधान में मनाया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के बाद पूजा वीधी आरम्भ किया गया। इसके बाद उपस्थित पंडितजी ने पंचांग विवरण प्रस्तुत किया ।

यह भी पढ़े : बराद्वारी, जमशेदपुर में डॉ. जे. शरण पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी और स्कैनिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन 

उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री आई श्रीनिवास राव जी तथा संघ के सचिव श्री जी वी मल्लेश्वर राव जी ने सभी सम्मानित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए सभी को तेलुगू नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित कीं  तथा यादव संघ के सभी सदस्यों का परिवार सहित अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी का पुनः स्वागत और अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर उगादी पच्चडी (एक पंचामृत जो की नए आम,नया इमली,नया गुड़ तथा नीम के फूल से बनाया जाता है) सभी उपस्थित सदस्यों के बीच वितरित किया गया ।तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिला सदस्यों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिलाओं को पुरस्कृत किया गया । फिर महिलाओं तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां ही बांध दिया । अंत में, कार्यक्रम का समापन सुरुचिपूर्ण रात्रि-भोज के साथ संपन्न हुआ ।-

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---