October 5, 2024 8:48 pm

चैम्बर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति की टीम ने राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से की मुलाकात

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से जमशेदपुर स्थित उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

मुलाकात के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को इतनी बड़ी जीत के लिये शुभकामनायें दी और कहा कि व्यापारियों एवं उद्यमियों ने जिस आशा के साथ नई युवा एवं उर्जावान टीम को जिताया है उसके अनुरूप पूरी टीम को उनकी आशाओं पर खरा उतरते हुये व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के प्रयत्नशील रहते हुये कार्य करना है।  चैम्बर को सरकार, प्रशासन और व्यापारी उद्यमियों के बीच सेतु का कार्य करते हुये इनकी समस्याओं को संबंधित विभाग तक पहुंचाना है।  सरकार भी राज्य एवं कोल्हान के व्यापारियांे और उद्यमियों के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का मंत्री बन्ना गुप्ता से परिचय कराया और कहा कि आपका चैम्बर के प्रति सहयोग के लिये हम आशान्वित हैं। इस दौरान अध्यक्ष ने शहर में बढ़ती डेंगू की रोकथाम के लिये उचित कदम उठाने तथा बच्चांे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये स्कूलों में भी इसके लिये फूल शर्ट एवं पैंट की व्यवस्था लागू करवाने का भी मंत्री से आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल में नवनिर्वाचित टीम के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, सुरेश शर्मा लिपु, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल, सुमन नागेलिया, आकाश मोदी, अभिषेक काबरा, हेमेन्द्र जैन हनु,  उमेश खीरवाल, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, मोहित मूनका, सन्नी संघी, दीपक चेतानी, प्रदीप गुप्ता, अश्विनी अग्रवाल, कौशिक मोदी, रोहित काबरा, सीए पीयूष गोयल, इत्यादि उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी