March 26, 2025 4:35 pm

आज शाम 5:00 बजे थम जाएगा प्रचार का शोर, प्रत्याशी कर सकेंगे घर-घर जनसंपर्क, मतदान 13 को

अब थम जाएगा प्रचार का शोर

सोशल संवाद /जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर 2024 को होने वाले मतदान के लिए सोमवार यानी आज शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रत्याशी इसके बाद ना ही सभा कर सकेंगे और ना ही लाउडस्पीकर से प्रचार ही कर सकेंगे। हां प्रत्याशी डोर टू डोर यानी घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदाताओं से मतदान की अपील कर सकेंगे।

यह भी पढ़े : घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

बाहरी व्यक्ति को छोड़ना होगा जिला

साथ ही जिला के बाहर से आए व्यक्ति एवं नेतागण को बाहर अपने विधानसभा क्षेत्र वापस लौटना होगा। इधर गोलमुरी पुलिस लाइन में रखे गए वाहनों को डिस्पैच सेंटर भेजा जा रहा है। इसके बाद मंगलवार को पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल रवाना होगी।

अंतररज्जिय एवं अंतर जिला सीमाएं सील

पूर्वी सिंहभूम जिला के 6 निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि 13 नवंबर को निर्धारित है जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने मतदान से 72 घंटे पूर्व विधि व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और सामाजिक और विघटन कारी तत्वों का जिला की सीमा में प्रवेश को रोकने के लिए 72 घंटा पूर्व से ही अंतर राज्य एवं अंतर जिला सीमा सील कर दी गई है।

नहीं कर सकेंगे सार्वजनिक सभागार

48 घंटा पूर्व कल्याण मंडप, मैरिज हॉल और अतिथिगृह  और धर्मशालाओं के सम्मेलनों की निगरानी रखी जाएगी। होटल, हॉस्टल,लॉज आदि की भी सघन जांच की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसका उपयोग राजनीतिक दल किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नही कर सके।

मतदान के दिन प्रत्याशी को एक वाहन की होगी अनुमति

मतदान के दिन अभ्यार्थियों के लिए एक वाहन, निर्वाचन अभिकर्ता के लिए एक वाहन और अभ्यर्थियों के कार्यकर्ताओं दलीय कार्यकर्ताओं के लिए एक वाहन की ही अनुमति रहेगी। मतदान के दिन बूथों पर जाने के लिए निजी वाहन  मतदान के 200 मीटर के क्षेत्र के भीतर अनुमति नहीं होगी। मतदान दिवस के दौरान मतदान केंद्र के 100 मीटर परिधि में अधिकारियों को छोड़कर किसी भी अन्य सेलुलर फोन, मोबाइल को ले जाने ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने