January 25, 2025 6:38 am

यह धारणा ग़लत है कि सड़क किनारे सब्ज़ी बेचने वालों के कारण मानगो में जाम लगता है – सरयू राय

यह ग़लत है कि सब्ज़ी बेचने वालों के कारण मानगो जाम है

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने कहा है कि प्रशासन मानगो में डिमना रोड किनारे सड़क पर सब्ज़ी बेचने वालों को हटाने के पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे. यदि उन्हें हटाना है तो उन्हें डिमना रोड के बीच में स्थान दे. इन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाने से ताज़ा सब्ज़ी ख़रीदने वालों को भी कठिनाई होगी. सैकड़ों परिवार मानगो इलाक़ा में ऐसे है जो इन सब्ज़ी विक्रेताओं से रोज़ाना सब्ज़ी ख़रीदते हैं.

यह भी पढ़े : आसार द्वार फाऊंडेशन और एस.लाल ट्रस्ट द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम

राय ने कहा कि यह धारणा ग़लत है कि सड़क किनारे सब्ज़ी बेचने वालों के कारण मानगो में जाम लगता है. मानगो के जाम का इनसे कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सड़क पर से अतिक्रमण हटाना चाहता है तो सबसे पहले न्यू पुरूलिया रोड पर गांधी मैदान के किनारे बने कांग्रेस कार्यालय को हटाए. उस कार्यालय के आसपास बने कई अवैध निर्माण हैं उन्हें हटाए. गरीब सब्ज़ी बिक्रेताओं को बलि का बकरा बनाना कहीं से उचित नहीं है. मानगो को सब्ज़ी बेचने-ख़रीदने के लिए एक सही स्थान की ज़रूरत है, जिसकी व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए. उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम इस मामले को गंभीरता से लें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण