January 23, 2025 6:43 pm

कोर्ट में तोड़े गए पार्क का होगा पुनर्निर्माण, हटेंगे दोनों कंटेनर

सोशल संवाद/जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में पार्क में रखे गए कंटेनर को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुराने बार भवन में शुक्रवार को आम सभा की. इस आम सभा में जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट और तदर्थ समिति के सदस्य तपस कुमार मित्रा और जयप्रकाश भी मौजूद रहे. लाला अजीत कुमार अम्बष्ट और तपस कुमार मित्रा ने इस मामले में अधिवक्ताओं से बात की. फैसला हुआ कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिले.

इसके बाद राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. उनको बताया गया कि अधिवक्ताओं की मांग है कि टूटे हुए पार्क का पुनर्निर्माण किया जाए. पार्क में रखे दो कंटेनर हटाए जाएं. बार भवन में भी दो कंटेनर रखे हुए हैं. अधिवक्ताओं ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फौरन फैसला किया है कि पार्क के पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

वहां से कंटेनर भी हटाया जाएगा. बार भवन में एक तरफ दीवार तोड़कर वहां के अधिवक्ताओं को हटाकर दूसरी जगह व्यवस्था की जाएगी और वहां कंटेनर रखा जाएगा. ताकि ई कोर्ट का काम शुरू हो. अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि जब तक पार्क का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता. तब तक वह काम पर वापस नहीं आएंगे. शुक्रवार को अधिवक्ता काम से विरत हैं. आम बैठक में अधिवक्ता अजय सिंह राठौड़, संजीव रंजन परिहार, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, अक्षय कुमार झा, जाहिद इकबाल, जितेंद्र कुमार दुबे, प्रवीण कुमार सिंह, लूसी कच्छप, संजीव कुमार झा, विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, निरंजन झा, संजीत कुमार गुप्ता, अभय कुमार सिंह, गौरव पाठक समेत अधिवक्ता उपस्थित रहे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण