सोशल संवाद/जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में पार्क में रखे गए कंटेनर को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुराने बार भवन में शुक्रवार को आम सभा की. इस आम सभा में जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट और तदर्थ समिति के सदस्य तपस कुमार मित्रा और जयप्रकाश भी मौजूद रहे. लाला अजीत कुमार अम्बष्ट और तपस कुमार मित्रा ने इस मामले में अधिवक्ताओं से बात की. फैसला हुआ कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिले.
इसके बाद राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. उनको बताया गया कि अधिवक्ताओं की मांग है कि टूटे हुए पार्क का पुनर्निर्माण किया जाए. पार्क में रखे दो कंटेनर हटाए जाएं. बार भवन में भी दो कंटेनर रखे हुए हैं. अधिवक्ताओं ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फौरन फैसला किया है कि पार्क के पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.
वहां से कंटेनर भी हटाया जाएगा. बार भवन में एक तरफ दीवार तोड़कर वहां के अधिवक्ताओं को हटाकर दूसरी जगह व्यवस्था की जाएगी और वहां कंटेनर रखा जाएगा. ताकि ई कोर्ट का काम शुरू हो. अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि जब तक पार्क का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता. तब तक वह काम पर वापस नहीं आएंगे. शुक्रवार को अधिवक्ता काम से विरत हैं. आम बैठक में अधिवक्ता अजय सिंह राठौड़, संजीव रंजन परिहार, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, अक्षय कुमार झा, जाहिद इकबाल, जितेंद्र कुमार दुबे, प्रवीण कुमार सिंह, लूसी कच्छप, संजीव कुमार झा, विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, निरंजन झा, संजीत कुमार गुप्ता, अभय कुमार सिंह, गौरव पाठक समेत अधिवक्ता उपस्थित रहे.
सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड ऐक्टर विक्की कौशल की मोस्ट आवाइटेड फिल्म छावा का…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासी एकता मंच की ओर से बिस्टुपुर की ऐतिहासिक…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : मंगलवार को अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश भाजपा द्वारा 15 से 25 जनवरी तक संविधान…
सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…