December 26, 2024 4:04 pm

अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र का जबाव दिल्ली की जनता देगी-सीएम आतिशी

अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र का जबाव दिल्ली की जनता देगी

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट -सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली विधानसभा के 2 दिवसीय सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ भाजपा के हर षड्यंत्र का जबाव दिल्ली की जनता देगी। उन्होंने कहा कि, भाजपा की ईडी-सीबीआई से बहुत ज़्यादा ताक़त दिल्ली की माँओं की दुआ, बहनों के आशीर्वाद और बच्चों के प्यार में है। इसी वजह अरविंद केजरीवाल जी दिल्लीवालों के बीच है।

सीएम आतिशी ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में 70 में 70 सीटें जीताकर दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल जी को अपना मुख्यमंत्री बनायेंगे। उन्होंने कहा कि,  भाजपा अरविंद केजरीवाल जी के कामों का मुकाबला नहीं कर सकती तो उनकी ईमानदारी पर कीचड़ उछाला और झूठे केस में जेल भेज दिया। अरविंद केजरीवाल जी की जेल में डालकर भाजपा ने 6 महीने तक बुजुर्गों की,विधवाओं की पेंशन रोकी, जल बोर्ड के फंड रोके, अस्पताल-मोहल्ला क्लिनिक में दवाइयां रुकवा दी। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर है और उनके मार्गदर्शन में दिल्लीवालों के हर रुके काम पूरे होंगे।

यह भी पढ़े : केजरीवाल का सीएम आतिशी को पत्र, युद्ध स्तर पर ठीक हों दिल्ली की सड़कें

सीएम आतिशी ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज मैं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से कहूँगी कि  ये सत्र और दिन हमारे लिए बहुत ख़ुशी का है क्योंकि हमारी पार्टी के राम-लक्ष्मण अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी दोनों एक साथ इस सदन में बैठे हुए है।” उन्होंने कहा कि, हम सब के मन में दुख भी है क्योंकि वो व्यक्ति वो नेता अरविंद केजरीवाल जी जिन्हें दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुत से जीताकर भेजा। भाजपा के षड्यंत्रों की वजह से, भाजपा ने उनपर जो कीचड़ उछाली, उन्हें झूठे केसों में फँसाकर 6 महीने तक जेल में रखा। इस वजह से अरविंद केजरीवाल जी को इस्तीफ़ा देना पड़ा और आज वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठे जिसपर उन्हें दिल्ली की जनता ने बैठाया था इसका हमें बहुत दुख है।

भाजपा की एजेंसीज ने पिछले 2 साल से आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

सीएम आतिशी ने कहा कि, भाजपा और उसकी एजेंसीज ने पिछले 2 साल से आम आदमी पार्टी को, अरविंद केजरीवाल जी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि, हमारे पार्टी के नेताओं पर भाजपा की सीबीआई,ईडी,आईटी ने केस किए, घरों, ऑफिसों पर रेड किया गया। मनीष जी के तो लॉकर पर भी रेड हुई लेकिन उसमें सिर्फ़ झुनझुना मिला।

सीएम आतिशी ने कहा कि, हम सभी ने इतने सालों से देखा है कि, जब सीबीआई-ईडी रेड करती है तो नोटों की गड्डियां मिलती है, सोने के बिस्किट, सेल कम्पनियों के कागज, अवैध संपत्तियों के कागज मिलते है। लेकिन सैकड़ों रेड के बावजूद भी भाजपा की एजेंसीज को आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के घर से एक भी पैसे नहीं मिले। क्योंकि आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है, जनता के काम करने वाली पार्टी है। लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने हमारे एक-एक नेताओं को गिरफ्तार किया। दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार किया, संजय सिंह जी को गिरफ्तार किया इन कोशिशों के बाबजूद भी जब दिल्ली के काम नहीं रुके तो दिल्लीवालों के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लिया। सिर्फ और सिर्फ षड्यंत्र रचने के लिए, दिल्ली वालों के काम रोकने के लिए और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए।

अरविंद केजरीवाल जी के कामों से दिल्लीवालों की तकदीर बदली-सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि, 2013 से पहले दिल्ली में सरकारें आती थी जाती थी, पार्टियां आती थी जाती थी, मुख्यमंत्री आते थे जाते थे लेकिन एक आम इंसान की जिंदगी में कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता था। जब महीने की पहली तारीख़ आती थी तो गृहणी के हाथ में तनख़्वाह आती थी तो वो यही सोचती थी कि इतने कम पैसे में महीना कैसे चलेगा। जब महीने की 25 तारीख़ आती थी, घर में पैसे ख़त्म हो जाते थे तो गृहणियाँ सोचती थी कि, अगले 5 दिन घर का गुजारा कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि, एक परिवार अपना पेट काट-काटकर बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजता था। अपने गहने-घर गिरवी रखकर परिवार का इलाज करवाता था। लड़कियां जब अपनी पढ़ाई खत्म कर लेती थी तो उन्हें कह दिया जाता था कि कॉलेज दूर है, आने जाने का खर्च ज़्यादा है इसलिए ओपन से घर से ही पढ़ाई करे । 2015 तक दिल्ली के आम लोगों का, ग़रीब लोगो का ये हाल होता था।

लेकिन 2015 में एक चमत्कार हुआ। दिल्ली के लोगों ने अपने भाई-अपने बेटे अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री चुनकर भेजा और तभी से दिल्लीवालों की, दिल्ली के महिलाओं की, दिल्ली के बच्चों की हाथों की लकीर उनकी तकदीर बदल गई।

अरविंद केजरीवाल जी कट्टर ईमानदार है और उन्हें काम करना आता है-सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी वो व्यक्ति है जिन्होंने दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली दी फिर भी बिजली का बिल जीरो आया। अरविंद केजरीवाल जी वो व्यक्ति है जिन्होंने ग़रीब बच्चों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा दी, इंजीनियर-डॉक्टर बनने का मौक़ा दिया। अरविंद केजरीवाल जी वो व्यक्ति है जिन्होंने आम आदमी को इस व्यथा से निकाला कि परिवार के किसी एक व्यक्ति की बीमारी के इलाज के लिए उन्हें घर गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। सब सरकारी अस्पतालों में वर्ल्ड क्लास इलाज दिया, फ्री दवाइयां और टेस्ट की सुविधाएं दी। फ्री बस यात्रा कर दी तो लड़कियों को कॉलेज में पढ़ने का मौका मिला। बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा दी। और ये सब तब किया जब साथ में उन्होंने दिल्ली  को मुनाफ़े का बजट दिया। दिल्ली देश में इकलौती मुनाफ़े की सरकार बनी।

उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी ये सब इसलिए कर पाए क्योंकि वो कट्टर ईमानदार है। वो आईआईटी से पढ़े लिखे लिखे है और उन्हें काम करवाना आता है इसलिए पिछले 10 सालों में इतना बेहतर काम कर पाए।

भाजपा अरविंद केजरीवाल जी के कामों का मुकाबला नहीं कर सकी इसलिए उनकी ईमानदारी पर कीचड़ उछाला-सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि, भाजपा अपने किसी भी राज्य में ऐसा काम नहीं कर सकती, अपने किसी भी नेता पर ईमानदारी का ठप्पा नहीं लगा सकती, अच्छे स्कूल-अस्पताल नहीं बनवा सकती इसलिए भाजपा ने ईमानदारी से काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी पर कीचड़ उछाली। इसलिए उनपर सीबीआई-ईडी का केस किया, परेशान किया क्योंकि भाजपा उनकी ईमानदारी पर कीचड़ उछालना चाहती थी, दिल्लीवालों के काम रोकना चाहती थी इसलिए अरविंद केजरीवाल जी की जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि, भाजपा को लगता है कि ईडी-सीबीआई में बहुत ताकत है लेकिन भाजपा जान ले की इससे बहुत ज़्यादा ताक़त दिल्ली की माँओं की दुआ, दिल्ली के बहनों के आशीर्वाद में, दिल्ली के बच्चों के प्यार में है और इसी की वजह से अरविंद केजरीवाल जी बाहर आए है।

अरविंद केजरीवाल जी ने इस देश के इतिहास में ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल पेश की-सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी चाहते तो इस्तीफ़ा नहीं देते। सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय एजेंसियों के मुँह पर तमाचा मारते हुए कहा कि ये एजेंसियाँ पिंजरे में क़ैद तोते की तरह है। कोई और नेता होता तो मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए सोचता तक नहीं लेकिन अरविंद केजरीवाल जी ने इस देश के इतिहास में ईमानदारी और नैतिकता की मिसाल पेश की है और इस्तीफा देकर दिल्ली के लोगों को कहा कि, जब जनता को मेरी ईमानदारी पर भरोसा होगा मैं तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूँगा। उन्होंने कहा कि, “मैं भाजपा से पूछना चाहती हूँ कि उनके किसी नेता में ऐसी हिम्मत है क्या?”

अब अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्लीवालों के रुके हर काम पूरे होंगे-सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि, “पिछले 6 महीने से जब से अरविंद केजरीवाल जी जेल में थे, भाजपा ने दिल्लीवालों के काम रोकने की हर संभव कोशिश की। 6 महीने तक बुजुर्गों की पेंशन रोकी रखी, विधवाओं की पेंशन रोके रखी, जल बोर्ड के पैसे रुकवा दिए, सड़कें रिपेयर नहीं होने दी, अस्पताल-मोहल्ला क्लिनिक में दवाइयां रुकवा दी।” लेकिन अब अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर आ गए है और उनके मार्गदर्शन में दिल्लीवालों के हर रुके काम पूरे होंगे। जो षड्यंत्र भाजपा ने दिल्लीवालों के भाई-बेटे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रचा है, जनता उसका जबाव देगी फरवरी में आने वाले चुनाव में भाजपा की एक सीट भी नहीं आएगी। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल जी को 70 में से 70 सीटें देंगे और दोबारा अपना मुख्यमंत्री बनायेंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर