सोशल संवाद/डेस्क : 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर देवघर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसी बीच प्रशासन ने मेले में बिकने वाले प्रसाद, जैसे- पेड़ा, चुड़ा और इलायची दाना की उपलब्धता, गुणवत्ता और कीमत का निर्धारण भी कर दिया है.
प्रसाद के मूल्य में सामान्य बढ़ोतरी
देवघर के श्रावणी मेले में बिकने वाले प्रसाद के मूल्य में सामान्य बढ़ोतरी की गयी है. इस वर्ष पेड़ा की अधिकतम कीमत 400 रुपये प्रति किलो, रायपुर चुड़ा 80 रुपये किलो और वर्द्धमान चुड़ा 60 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गयी है. इसके अलावा इलायची दाना 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेगा.
निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने पर होगी कार्रवाई
श्रावणी मेले में प्रसाद बेचने वाले सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर प्रसाद नहीं बेचेगा. निर्देश का उल्लंघन करने पर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
लोकप्रिय है देवघर का पेड़ा
देवघर का यह पेड़ा बेहद ही स्वादिष्ट होता है. यही कारण है कि देवघर आने वाले श्रद्धालु अपने साथ यह लोकप्रिय पेड़ा ले जाना बिल्कुल नहीं भूलते हैं. यह पेड़ा लोगों को इतना पसंद होता है कि कई श्रद्धालु तो 4-5 किलो पेड़ा भी साथ लेकर जाते हैं. बाबा की नगरी आने वाले सभी श्रद्धालु अपने साथ यहां से प्रसाद के रूप में पेड़ा, चुड़ा और इलायचीदाना जरूर ले जाते हैं.