सोशल संवाद/सरायकेला(रिपोर्ट-दीपक महतो): जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने शिकायत के बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए भवन निर्माण विभाग एवं संवेदक को तत्काल कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने बताया कि स्टेडियम में लगे जालियों की दूरी को कम करने से स्टेडियम छोटा हो जाएगा. इसलिए इसे हटाना संभव नहीं है.
मगर मैदान में बालू और मिट्टी की गुणवत्ता सही नहीं है ठेकेदार को इसमे सुधार करने का निर्देश दिया गया है. स्टेडियम में जिस पेंट का प्रयोग किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता भी सही नहीं है. बढ़िया क्वालिटी के पेंट का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. जांच टीम में एसडीएम सुनील कुमार प्रजापति, जिला खेल पदाधिकारी, अमित कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य शामिल थे.