October 24, 2024 10:58 pm

ओडिशा में चुनाव के तीसरे चरण में सबसे धनी चंपुआ बीजेडी प्रत्याशी सनातन महाकुड़

सोशल संवाद/ बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): राज्य मे हो रहे तीसरे चरण चुनाव मे 126 विधायक उमीदवार करोड़पति है।जिसमे चंपुआ विधानसभा के बीजू जनता दल प्रत्याशी सनातन महाकुड़ सबसे अमीर है।सनातन महाकुड़ की  कुल संपत्ति 227 .67करोड़ रुपये की संपत्ति है।ओडिशा मे 25मई को तीसरे चरण के मतदान मे भुवनेश्वर,कटक,ढेकानाल,केंदुझर पुरी और संबलपुर लोकसभा सीट के साथ साथ इन लोकसभा क्षेत्रो मे आनेवाले 42विधानसभा सीट पर मतदान होगा। 42 विधानसभा सीटो के लिए 383 उम्मीदवार मैदान मे है।

तीसरे चरण के चुनाव मे 33% (126)उम्मीदवार करोड़ पति है,जिसमे  चंपुआ विधानसभा बीजेडी उम्मीदवार सनातन महाकुड़ सबसज धनी उम्मीदवार है,सनातन महाकुड़ की संपत्ति 227.67करोड़ रुपये की है। दुसरे नंबर पर घासीपुरा निर्वाचन  क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सौम्य रंजन पटनायक है।जिनकी कुल संपत्ति 122करोड़ 86लाँख रूपये की है। तीसरे नंबर पर नयागंढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह जिनकी कुल संपत्ति 120करोड़ 56लाँख रुपये की है।तीसरे चरण चुनाव के सबसे गरीब कटक के बरंबा विधानसभा से समृद्ध ओडिशा के उमीदवार कैलाश चंद्र नायक है।जिनकी कुल संपत्ति 1000रू.की है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी