एनएच-33 पर राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के समीप निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
जनता की इस समस्या को देखते हुए, माननीय विधायक श्री सरयू राय जी के प्रयासों से मानगो क्षेत्र के जनसुविधा प्रतिनिधि की उपस्थिति में पैदल यात्रियों और बाइक चालकों के लिए अस्थायी मार्ग खोल दिया गया है। इस फैसले से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है और अब उनका आवागमन सुगम हो गया है। राहगीरों ने विधायक सरयू राय जी के इस जनहितकारी पहल के लिए आभार प्रकट किया।