---Advertisement---

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बैंकों की भूमिका निर्णायक: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

By Riya Kumari

Published :

Follow
MP

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क :  देश की आर्थिक प्रगति में बैंकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि बैंक नीति और ज़मीन पर क्रियान्वयन के बीच सेतु की भूमिका निभाएं, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना शीघ्र साकार हो सकता है। ये कहना है रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का।

यह भी पढ़े : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्राक्कलन समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ में SAIL और BSP से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया

वे मुंबई में संसद की प्राक्कलन समिति की अध्ययन यात्रा के दौरान “सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) तथा भारी उद्योग क्षेत्र के संवर्धन में बैंकों की भूमिका” विषय पर आयोजित चर्चा में शामिल हुए। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग), एमएसएमई मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय तथा महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक संवाद हुआ। अग्रवाल ने सुझाव दिया कि, बैंकों को बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए उद्योगपतियों के साथ समन्वय कर ऋण प्रक्रिया को सरल और तेज करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हो सकें और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हों।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भी अधिक से अधिक ऋण प्रदान कर हितग्राहियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं अभी भी सीमित हैं, इसलिए वहां नई शाखाएं खोलना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसानों, छोटे व्यापारियों और आम ग्रामीण जन को वित्तीय सेवाएं सुलभ हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को केवल शहरी केंद्रों तक सीमित न रहकर दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचना होगा, तभी वित्तीय समावेशन का लक्ष्य पूरा हो पाएगा। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने मुंबई स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी का दौरा भी किया, जहाँ उन्होंने औद्योगिक संरचनाओं, उत्पादन प्रक्रिया और संचालन प्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा औद्योगिक प्रगति में तेल शोधन इकाइयों की भूमिका को सराहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment