March 24, 2025 7:10 pm

 “The Sabarmati Report” को उतराखंड में किया गया Tax-Free

सोशल संवाद/डेस्क:-27अक्टुबर 2002 को गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित फिल्म “ The Sabarmati Report” को उतराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा उतराखंड में टैक्स-फ्री कर दिया गया है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बने इस फिल्म को धीरज सरना और रंजन चंदेल ने निर्देशित किया हैं, अर्जुन भांडेगांवकर, अविनाश सिंह तोमर ने इसकी कहानी को लिखा है, और इस फिल्म में विक्रांत मेसी,राशि खन्ना, रिधी डोगरा ने मुख्य भूमिका निभाया है.यह एक सच्ची घटना पर आधारित क्राइम थिरीलर फिल्म है. बहुत सारी विवादों के बाद 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म 50 करोड़ की बजट में बनाई गयी थी जिसकी अभी की कमाई 23.46 हुई है.

यह फिल्म 123 मिनट की है इसमें संगीत अनु मलिक ,अर्को और अखिल सचदेवा का है. होम मिनिस्टर अमित साह ने भी इस फिल्म की तारीफ की वही पुष्कर सिंह धामी फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मेसी से भी मिले .         

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने