सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बोलानी टाउनशिप स्थित जेएनआरसी फुटबॉल मैदान में छठा दो दिवसीय नॉकआउट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बड़बिल एसडीपीओ उपस्थित रहे, अतिथि के रूप में बालागोड़ा सरपंच गोरी खुटिया, जोड़ा प्रखंड उप चेयरमैन मालती खटुआ, सेल बोलानी के सिविल विभाग उप प्रबंधक संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : अजय भालोटिया ने जताया टीम केडिया–कांवटिया पर विश्वास, व्यापारियों से समर्थन की अपील
अतिथि एवं मुख्य अतिथि का गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर खेल मैदान में बने मंच तक लाया गया। खेल आरंभ के पूर्व मुख्य अतिथि ने मंच के समीप दीप प्रज्वलित कर सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया। आयोजित टूर्नामेंट में 24 टीमें खेलेंगी। टूर्नामेंट में विजेता, उपविजेता टीम एवं बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। दो दिवसीय नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन बोलानी लविंग सन्स एंड स्पोर्ट्स लवर द्वारा किया गया है।








