January 19, 2025 10:30 am

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के खेल विभाग ने 5वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अंतर्सदनीय क्रॉस कंट्री दौड़ का किया आयोजन

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के खेल विभाग ने अंतर्सदनीय क्रॉस कंट्री दौड़ का किया आयोजन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : खेल समझाते हैं मानव शक्ति और बुद्धि का अर्थ, तभी तो बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना संभव होता है।’ इसी विचार का अनुसरण करते हुए  विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के खेल विभाग ने विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विष्णु चंद्र दीक्षित के निर्देशन में शनिवार, 27 जुलाई को कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अंतर्सदनीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया; जिसका उद्घाटन कर्नल विनय आहूजा, कमांडिंग आफिसर, 37 झारखंड बटालियन (आर्मी विंग), राष्ट्रीय कैडेट कोर तथा विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू ने किया ।

यह भी पढ़े : केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, 84 की मौत, 400 लापता:4 गांव बहे; सेना बुलाई गई, बारिश की वजह से एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर लौटा

कक्षा पांचवीं एवं छठी के छात्र-छात्राओं लिए 2 किमी. कक्षा सातवीं-आठवीं के छात्र-छात्राओं के लिए 3 किमी. कक्षा नवीं-दसवीं के छात्रों लिए 5 किमी. एवं छात्राओं के लिए 3 किमी.। वहीं ग्यारहवीं-बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए 3 किलोमीटर की दूरी की दौड़ सुनिश्चित की गई थी।

विभिन्न समूहों में विजेताओं की सूची कुछ इस प्रकार है-

  • पांचवीं के छात्रों में प्रथम – अजय रविदास (सूर्या सदन), द्वितीय- चंदन महतो (इंद्रा सदन), तृतीय- रितेश लोहार (समीरा सदन)।
  • पांचवीं की छात्राओं में प्रथम- जयश्री धीबर (व्योमा सदन), द्वितीय- आरोही कर्मकार (वरुणा सदन), तृतीय- अदिति कुमारी (सूर्या सदन)।
  • छठी कक्षा के छात्रों में प्रथम – करण मुंडा ( इंद्रा सदन  ), द्वितीय- अधर  राज (वरुणा सदन ),  तृतीय- आयुष कमल पोद्दार  ( समीरा सदन )।
  • छठी की छात्राओं में प्रथम- श्रेया राज (वरुणा सदन), द्वितीय- सुरभि सिंह (समीरा सदन), तृतीय- दीक्षा (सोमा सदन)।
  • सातवीं-आठवीं समूह के छात्रों में प्रथम- अतुल बारा (सोमा सदन), द्वितीय-आदित्य लोहार (वरुणा सदन),  तृतीय-मनजीत कर्मकार ( वरुणा सदन)।
  • सातवीं-आठवीं समूह की छात्राओं में प्रथम- मनीषा हो (व्योमा सदन), द्वितीय- अंजलि मैती(वरुणा सदन), तृतीय- जागृति (सूर्या सदन)।
  • नवी-दसवीं समूह के छात्रों में प्रथम- सनी कर्मकार (सोमा सदन), द्वितीय- अभिमन्यु लोहार (वरुणा सदन), तृतीय- रोहन महतो (समीरा सदन)।
  • नवी-दसवीं समूह की छात्राओं में प्रथम- सृष्टि कुमारी (इंद्रा सदन), द्वितीय- एनिमा महतो (इंद्रा सदन), तृतीय- अक्षिता मिश्रा (व्योमा सदन)।
  • 11वीं-12वीं समूह के छात्रों में प्रथम-राजू लोहार  (समीरा सदन ), द्वितीय- आलोक लोहार (इंद्रा सदन ), तृतीय -विशाल मंडल (इंद्रा सदन)।
  • 11वीं-12वीं समूह की छात्राओं में प्रथम- रेवथी (वरुणा सदन), द्वितीय- सिमरन कौर बसन(व्योमा सदन), तृतीय- मधु यशा राय (वरुणा सदन)।

कुल मिलाकर विद्यालय के छह सदनों में से वरुणा सदन पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर समीरा सदन, तीसरे स्थान पर इंद्रा सदन, चौथे स्थान पर सोमा सदन, पांचवें स्थान पर व्योमा सदन तथा छठे स्थान पर सूर्या सदन रहा।

विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल विभाग तथा विजयी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उनके अनुसार उक्त प्रतियोगिता विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना के साथ-साथ, दृढ़ इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास, सहनशक्ति तथा आत्मिक बल में वृद्धि के उद्देश्य से एक महत्त्वपूर्ण आयोजन था।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर