---Advertisement---

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा राज्य सरकार ने घटाई ,साथ में उनके बेटे बाबूलाल सोरेन की भी सुरक्षा हटाई

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा राज्य सरकार ने घटाई

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / झारखंड ( रिपोर्ट – मंजीत कुमार ): झारखंड सरकार ने भाजपा में शामिल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के जिलिंगगोडा पैतृक गांव घर के बाहर तैनात जवानों के अलावा उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन, प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ़ चंचल के अंगरक्षक को हटा दिया है. इन लोगों को मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाली सुरक्षा दी गयी थी. इसको वापस ले लिया गया है. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि इस सबंध में उनके कार्यालय प्रभारी मिथुन कुमार ने कहा है कि देर रात झारखंड सरकार के आदेश अनुसार कार्यालय सहित पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र बाबूलाल सोरेन की सुरक्षा हटा दी गई है.

यह भी पढ़े : दिल्ली में राहुल और खड़गे से मिले हेमंत सोरेनः बोले- हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे

साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के भी सुरक्षा में राज्य सरकार ने हटा लिया है.इस घटना को लेकर भाजपा के विभिन्न संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि पूरे झारखंड में दौर के साथ-साथ पूरे संथाल परगना में लगातार चंपई का दौरा है. इसको लेकर हेमंत सरकार घबरा गई है. लोकप्रियता से सरकार घबरा गयी है. उन्होंने कहा कि हमारे चंपाई दा उनकी सुरक्षा को लेकर भाजपा का एक-एक पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा होकर पूरे कोल्हान की एक-एक आदिवासियों के साथ टाइगर चंपाई की सुरक्षा करेंगे.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---