सोशल संवाद / चांडिल : चांडिल में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) की ओर से सरायकेला-खरसवां जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। AIDYO एकमात्र क्रांतिकारी युवा संगठन जो अपने जन्म से ही उच्च नीति, नैतिकता,रुचि, संस्कृति से लैस होकर जबरदस्त आंदोलन निर्माण करने के लिए निरन्तर है।
यह भी पढे : सरयू राय के निर्देश पर कदमा में डोर-टू-डोर घूमे भाजपा-जदयू कार्यकर्ता
इस कार्यक्रम को संचालन उदय तंतुवाई तथा कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राजू कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में AIDYO ऑल इंडिया काउंसिल मेंबर स्वदेश प्रियो महतो तथा राज्य उपाध्यक्ष पतित पावन कुईला उपस्थित थे। सम्मेलन में जिला के विभिन्न जगहों से युवा साथी उपस्थित थे। जिला सम्मेलन के माध्यम से नई कमेटी का निर्माण हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष- उदय तंतुवाई, सचिव -देवा मुर्खी, उपाध्यक्ष- राजू कुमार, एमपी सिंह सरदार, तथा कोषाध्यक्ष- संदीप कुमार को बनाया गया। इस जिला सम्मेलन करने का उद्देश्य आज युवा ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जब हमारा देश घोर संकट के अंधेरे में धस्ती चली जा रही है।

एक तरफ बेरोजगारी, महंगाई आदि समस्याएं विकराल रूप धारण कर चुकी है। सब महसूस कर रहे हैं, सरकार बेरोजगारी का आंकड़ा छुआ रहे हैं, इस समस्या से हमारा सरायकेला जिला भी अछूता नहीं है। एक तरफ नए-नए कल-कारखाने खुल रही है, परंतु दूसरी तरफ जो कल-कारखाने पहले से जो है उसको भी धड़ल्ले से बंद हो रहे हैं, या डाउन साइजिंग के नाम पर वहां छटनी हो रही है। युवा वर्ग में भयानक असंतोष पनप रहा है। परंतु सही दिशा के अभाव में भटकाव का शिकार हो रहे हैं। एक तरफ युवा काम की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, मजबूरन दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ नशाखोरी, प्रोनोग्राफी, जुआ, सट्टा आदि की चपेट में आ रहे हैं।
आज भी बहुत सारे रिक्त पड़े पद हैं उसको भरा नहीं जा रहा है। जो भरा जा रहा है उसमें भी प्रश्न पत्र लीक, भ्रष्टाचार, रिजल्ट समय पर ना आने जैसे कई तरीके चल रही है। इस परिस्थिति में जहां एक जबरदस्त युवा आंदोलन का निर्माण समय की मांग है, इसीलिए एक जबरदस्त युवा आंदोलन का निर्माण हेतु एक कमेटी का निर्माण हुआ।








