---Advertisement---

दिल्ली के व्यापारियों द्वारा आज व्यपार स्थगित कर भारत सरकार की आतंकवाद पर सख्त कार्यवाई का समर्थन करने पर आभार — वीरेन्द्र सचदेवा

By Riya Kumari

Published :

Follow
the traders of Delhi for supporting the Indian government's strict action against terrorism

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के व्यापारियों द्वारा आज अपनी व्यपारिक गतिविधियाँ स्थगित कर पहलगाम में 27 निर्दोषों की निर्मम हत्या करने के दोषी मुस्लिम आतंकियो पर भारत सरकार की सख्त कार्यवाई का समर्थन करने के लिए आभार प्रकट किया है।चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल आज चांदनी चौक एवं पुरानी दिल्ली के सभी थोक बाज़ारों में पूर्ण बंध के दौरान कपड़ा व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था दिल्ली हिन्दुस्तानी मार्केंटाइल एसोसिएशन द्वारा आयोजित आतंकवाद विरोधी मार्च में सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट बोला- राहुल को इतिहास-भूगोल नहीं मालूम:सावरकर पर टिप्पणी के लिए फटकार, जज बोले- फ्रीडम फाइटर्स के खिलाफ अनाप-शनाप न बोलें

इस मार्च में पुरानी दिल्ली की किराना, ड्राई फ्रूट, कैमीकल, अनाज, लोहा, बुलियान, स्टेशनरी, बिजली समान की मार्किट एसोसिएशन के पदधिकारियों के साथ ही दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, पूर्व पार्षद सुमन कुमार गुप्ता एवं सतीश जैन आदि भाजपा कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर एकत्र पुरानी दिल्ली के व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की जब जब देश पर कोई संकट आया है तब तब दिल्ली एवं देश के व्यापारियों ने सरकार को अपना पूरा योगदान एवं आर्थिक समर्थन भी दिया है और मै व्यापारियों का वंदन करता हूंउन्होने कहा की आज जिस तरह दिल्ली के व्यापारियों ने बिना किसी राजनीतिक आव्हान के भारत सरकार की आतंकवाद समर्थक पाकिस्तान पर सख्त कार्यवाई के निर्णय को व्यापार बंध रख समर्थन दिया है उसके लिए व्यापारियों को साधुवाद है।

खंडेलवाल ने कहा की दरियागंज, जामा मस्जिद, दरीबा, चावड़ी, नई सड़क, लाल कुआं, नया बांस, खारी बावली, नया बाजार, सदर बाजार, मोरी गेट के व्यापारियों के साथ ही चांदनी चौक के कपड़ा व्यापारियों एवं हलवाईयों ने पूर्ण बंध रखा जिसमे 1500 करोड़ रूपए से अधिक का व्यपार स्थगित हुआ। आज 1500 करोड़ रूपये जैसी बड़ी राशि का व्यपार स्थगित कर दिल्ली के व्यापारियों ने स्थापित कर दिया की उनके लिए धन से अधिक देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---