सोशल संवाद / जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर सामुदायिक विकास मैदान में आयोजित वासंती दुर्गा पूजा जिसका संचालन इस वर्ष महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल से आए हुए महिला ढाकी टीम आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। राधा रानी ढाकी टीम जिसमें 5 महिलाएं शामिल है संध्या आरती के समय उनके द्वारा किए जा घुनुची नाच एवं ढ़ाकी के करतबों से माता की स्तुति मंत्रमुद्य कर रही है, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है।
यह भी पढ़े : NH-33 पर राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के पास पैदल और बाइक चालकों के लिए मार्ग खुला, जनता को मिली राहत
आज महासप्तमी के अवसर पर संध्या आरती के पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। महाअष्टमी में माता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। महानवमी में महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है।