सोशल संवाद / डेस्क : इस शुभ अवसर पर आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए आह्वान के तहत पूरे भारत में दीपोत्सव मनाया जायेगा। आज हमारी सामाजिक संस्था लोक समर्पण के द्वारा माननीय मोदी जी के आह्वान को साकार करते हुए शिव मंदिर, बिरसा नगर जोन न. 2B में गरीब परिवार को दीप, तेल, बाती एवम् श्री राम भगवा ध्वज का वितरण किया जा रहा है, ताकि इस दिन इनका घर भी जगमग करे। जब भारत का हर घर जगमग करे, ये भी उस खुशी में शामिल हो सकें।
---Advertisement---








