सोशल संवाद /जमशेदपुर : बर्मामाइंस लाल बाबा फाऊंडरी की 70 डिसमिल जमीन को शुक्रवार को कब्जा मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा, विधि, व्यवस्था, स्थानीय व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए पर बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल महिला बाल की तैनाती की गई। पुलिस प्रशासन की टीम को सुबह 10 बजे थाना पहुंची। इसके बाद जहां अतिक्रमण मुक्त करना है वह टीम वहाँ करीब अपराह्न 1.50 बजे पहुंची। अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस जवान के साथ बर्मामाइंस थाना से लाल बाबा फाउंड्री पहुंचे।
इससे पहले व्यापारियों एवं उसके मजदूरों के द्वारा की ट्यूबकंपनी गोलचक्कर के पास ही रोक दिया गया। जमकर विरोध की गई। इस दौरान प्रशासन की ओर से अपील की गई आपके भारी संख्या में सड़क पर होने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। इसलिए आप यहां खाली कर दें, और उचित कार्रवाई करने का मौका दें। बावजूद विरोध जारी रहा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही।इस मौके पर कांग्रेस से पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, आनंद बिहारी दुबे, भाजपा नेता शिव शंकर सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, अभय सिंह, गुंजन यादव, दिनेश कुमार समेत काफी संख्या में नेतागण मौजूद होकर उसका विरोध किया। सभी नेताओं ने एक ही स्वर में कहा किसी भी सूरत में लाल बाबा फाउंड्री के मकान, दुकान, और गोदाम को तोड़ने नही दी जाएगी।
टायर जलाकर किया विरोध
अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य हो रहे कार्रवाई का विरोध करते हुए ट्यूब कंपनी गोलचक्कर के पास में टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान काफी देर तक सड़क जाम रही।
टाटा स्टील में प्रशासन से मांगा सहयोग
बर्मामाइन्स लाल बाबा फाउंड्री की चिन्हित की गई 70 डिसमिल जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन ने कोर्ट के साथ-साथ जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से जरूरी सहयोग की मांग की है।
यह है मामला :
अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई जमशेदपुर कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार के नेतृत्व में की जानी है। मालूम हो की 18 साल पूर्व 2006 के लंबित वाद में कोलकाता कोर्ट, कोलकाता हाईकोर्ट से फैसला डिक्री होने के बाद जमशेदपुर सिविल जज जूनियर डिवीजन 1 जितेंद्र राम के कोर्ट से लालबाबा फाउंड्री से 70 डिसमिल जमीन को कब्जा मुक्त का टाटा स्टील को पोजीशन दिलाने का आदेश दिया है।
बस्तीवासियों की ओर से कोर्ट में आपत्ति जतायी
बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री की जमीन से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ बस्तीवासी अनूप कुमार प्रसाद, संजय कुमार, पंकज कुमार चौरसिया, कैलाश नगर व्यवसायी समेत 30 लोगों की ओर से अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने जमशेदपुर सिविल जज जूनियर डिवीजन 1 जितेंद्र राम के कोर्ट में आपत्ति दाखिल की है। कोर्ट से कॉल पर डायरी की मांग की गई है लाल बाबा फाउंड्री में 40 वर्षों से अधिक समय से लोग घर बना कर रह रहे हैं। कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई।
इधर जमशेदपुर कोर्ट के आदेश से लाल बाबा में बने मकानों दुकानों और गोदाम को तोड़ने के आदेश के खिलाफ बस्ती एकजुट हो गए हैं। गुरुवार को भी कैलाश नगर व्यापारी संघ समिति के बैनर तले बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…