November 14, 2024 10:26 pm

गोविंदपुर के दो मतदान केंद्र पर धक्का मुक़्क़ी के बाद हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

गोविंदपुर के दो मतदान केंद्र पर धक्का मुक़्क़ी

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में आज प्रथम चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। वोटर आईडी व पर्ची लेकर सुबह से ही मतदाता अपने बूथ पर कतारवध होकर मतदान करते दिखे। इसी बीच शहर के कुछ बूथों पर इंडी गठबंधन एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, धक्का मुखी भी देखने को मिली। इसी तरह का मामला जुगसलाई विधानसभा के गोविंदपुर में देखने को मिली छोटा गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल में बने बूथ में मतदान के दौरान एक पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा मतदाताओं को चुनाव चिन्ह पर वोट करने की खुलेआम अपील करते देखी गई।

यह भी पढ़े : दूसरों पर झूठे आरोप लगाना और फर्जी ऑडियो वीडियो जारी करना सीडी नेता सरयू राय की पुरानी फितरत

इसे देख दूसरे गठबंधन के नेताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।  धक्का मुक्की से शुरू होकर कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हो गए। हो हंगामा के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों कार्यकर्ताओं को अलग अलग कर मामले को शांत कराया। मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो मामला गंभीर मारपीट में बदल सकता था। मामले पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर पार्टी के पक्ष के चुनाव चिन्ह पर मतदान करने का आरोप लगाया।

विवेक विद्यालय बूथ पर हुई मारपीट

इसी तरह के एक और मामला गोविंदपुर के ही विवेक विद्यालय मतदान केंद्र में भी देखने को मिली जहां एक पार्टी की महिला कार्यकर्ता पर मतदाताओं को भ्रमित कर सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में मतदान करने की बात कही गई इसका भाजपा नेताओं ने विरोध विरोध किया बाद में कुछ कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई पुलिस ने बीच बचाव कर हमने को शांत कराया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण