सोशल संवाद/डेस्क : रांची समेत झारखंड के कई जिलों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को राहत दी है. वहीं, वज्रपात और तेज आंधी से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में मानसून के दौरान झारखंड में कम बारिश की संभावना जतायी है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मॉनसून के दौरान झारखंड के अधिकतर जिलों में सामान्य या उससे थोड़ी कम बारिश हो सकती है. कोल्हान व संताल में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है. राज्य में मॉनसून के दौरान आमतौर पर 1100 मिमी के आसपास बारिश होती है. विभाग के मुताबिक जून में सामान्य से कम बारिश होगी.
Advertisement