January 18, 2025 1:31 pm

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में रहेगी चाक चौबंद सुरक्षा, जमीन से आसमान तक नजर

सोशल संवाद/डेस्क : नरेंद्र मोदी 9 मई यानी रविवार शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश विदेश के कई मेहमान आ रहे हैं. यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. इस खास मौके पर कई देशों से मेहमान आ रहे हैं. वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है.

जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जा रही है. ऐहतियात के तौर पर शपथ ग्रहण वाले दिन और उसके अगले दिन दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. साथ ही निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है.वहीं, राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर