December 18, 2024 4:52 pm

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में रहेगी चाक चौबंद सुरक्षा, जमीन से आसमान तक नजर

सोशल संवाद/डेस्क : नरेंद्र मोदी 9 मई यानी रविवार शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश विदेश के कई मेहमान आ रहे हैं. यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. इस खास मौके पर कई देशों से मेहमान आ रहे हैं. वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है.

जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जा रही है. ऐहतियात के तौर पर शपथ ग्रहण वाले दिन और उसके अगले दिन दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. साथ ही निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है.वहीं, राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर