सोशल संवाद/रांची : इंडिया का अपना त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का शानदार आगाज 22 मार्च 2025 से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जायेगा. इस बार आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर झारखंड के केवल 4 खिलाड़ी ही मैदान में नजर आयेंगे.
झारखंड के 8 खिलाड़ियों की लगी थी बोली
पिछले साल 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में ‘आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन’ हुआ था. इस ऑक्शन में झारखंड के कुल 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी. इनमें ईशान किशन, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुशांत मिश्रा और रवि यादव शामिल थे. फ्रेंचाइजियों ने इनमें से केवल 4 खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल किया. इनमें ईशान किशन, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज और कुमार कुशाग्र शामिल हैं.
ये भी पढ़े : अश्विन की 10 साल बाद CSK में वापसी, माही का किया धन्यवाद
झारखंड के ये 4 खिलाड़ी मैदान में आयेंगे नजर
विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है. रांची के रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने और जमशेदपुर के कुमार कुशाग्र को गुजरात टाइटंस ने 65-65 लाख रुपए में खरीदा है. ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 40 लाख रुपए में खरीदा है. ये चारों झारखंड के खिलाड़ी इस बार मैदान में नजर आयेंगे.