March 9, 2025 6:40 am

यह बजट किसान, गरीब,मध्यम वर्ग, महिला एवं बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य , स्टार्टअप और इनोवेशन से लेकर इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करने वाला है- बिद्युत बरण महतो

हर क्षेत्र को समाहित करने वाला है- बिद्युत बरण महतो

सोशल संवाद / डेस्क : सांसद बिद्युत बरण महतो ने केंद्रीय बजट 2025 के संबंध में कहा कि यह बजट किसान, गरीब,मध्यम वर्ग, महिला एवं बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य , स्टार्टअप और इनोवेशन से लेकर इन्वेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित करने वाला है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत का यह रोड मैप है।

यह भी पढ़े : बजट 2025:12 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं, नई रिजीम चुनने पर फायदा; 4 साल का रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे

यह बजट विशेष कर मध्यम वर्ग को ऐतिहासिक एवं दूरगामी राहत पहुंचाने वाला  आजादी के बाद पहला बजट है। आयकर मुक्त  राशि के स्लैब की सीमा को बढ़ाकर ₹12 लाख तक कर देना यह सिर्फ मोदी जी के कैबिनेट का ही कमाल है ।जहां एक ओर जहाँ  वेतन भोगी समुदाय को राहत मिला है वहीं दूसरी ओर किसान क्रेडिट कार्ड का लोन की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख करने से किसानों को एक नई शक्ति मिलेगी । नए मेडिकल कॉलेज को खोलकर 10 हजार डॉक्टर को लाने से शिक्षा और स्वास्थ्य को एक नई दिशा मिलेगी।

महिला और वंचित वर्गों के लिए उद्योग स्थापित करने वाली 5 लाख महिलाओं उद्यमियों को दो करोड रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा । यह नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  सराहनीय  प्रयास है ।

बजट में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़े पैमाने पर निवेश का प्रावधान किया गया है। इससे न केवल सड़कों रेलवे और हवाई अड्डे का विस्तार होगा बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर बड़े पैमाने सृजित किए जाएंगे।

कुल मिलाकर यह बजट 140 करोड़ भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है । सर्व समावेशी और दूरदर्शी सोच वाला इस बजट को  देश की जनता के लिए प्रस्तुत करने के लिए  माननीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कोटिशःबधाई एवं शुभकामनाएं!

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट