---Advertisement---

इस दिसंबर माह में झारखंड,बिहार एवं बंगाल की यात्रियों को होगी परेशानी, 24 ट्रेन रद्द, देखें पूरी लिस्ट

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
इस दिसंबर माह में 24 ट्रेन रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : बिहार, झारखंड और बंगाल रेल यात्रियों को दिसबंर से परेशान का सामना करना पड़ेगा। क्योकि रेलवे ने दिसबंर से बढ़ते ठंडे के दौरान होने वाले कोहरे के देखते हुए सूरक्षा की दृष्टि से कई ट्रेनो रद्द कर दिया है।वही कई ट्रेनों के फेरों मे कमी और कई ट्रेनों के अपनी य़ात्रा की आंशिक समापन और शुरुआत करने को लेकर अधिसूचना जारी की है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल की सीमा पर आलू से भरे वाहनों को रोकने और राज्य में आपूर्ति को प्रतिबंधित करने पर संज्ञान लिया

इन ट्रेनों ने झारखंड के टाटानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में टाटा—अमृतसर -टाटा जालियानावाला एक्सप्रेस, रांची से खूलने वाली हटिया- आनन्द विहार- हटिया एक्सप्रेस, बिहार से खुलने वाली कामख्या- गया एक्सप्रेस, बरौनी-अमंबला एक्सप्रेस सहित 24 यात्री ट्रेने शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक यह सभी ट्रेनें 1 दिसबंर से 28 फरवरी रद्द रहेगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---