---Advertisement---

रांची के इस लोको पायलट को पीएम के शपथ ग्रहण समरोह में शामिल होने का मिला न्योता

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह है। समारोह में शामिल होने के लिए रांची रेलमंडल के लोको पायलट एएसपी तिर्की को भी आमंत्रण किया गया है। वह रांची-हावड़ा और रांची-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस में लोको पायलट हैं। रांची-हावड़ा वंदेभारत का संचालन करने वाले पहले आदिवासी लोको पायलटों की लिस्ट में हैं। वह अपनी पत्नी मेरी तिर्की के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गए।

एएसपी तिर्की ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े कार्यक्रम में उनको बुलाया जाएगा। वह कहते हैं कि वह अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहे हैं। पीएम के शपथ ग्रहण का निमंत्रण पाकर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। तिर्की वर्तमान में रांची से बनारस और रांची से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रन के लोको पायलट हैं। वह राजधानी जैसी ट्रेनों में भी चालक रह चुके हैं। बता दें कि देशभर से बेहतर 10 लोको पायलट को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट