December 7, 2024 4:56 am

भाजपा द्वारा आयोजित रैली में दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनी, शहरीकृत गांवों, नान कन्फर्मिंग फैक्ट्री गोदाम क्षेत्रों से आये हजारों नागरिक बोले – धन्यवाद मोदी जी

भाजपा द्वारा आयोजित रैली में हजारों नागरिक बोले - धन्यवाद मोदी जी

सोशल संवाद / नई दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में आज “धन्यवाद मोदी जी रैली” का आयोजन मुंकदपुर, बुराड़ी में किया गया। सितम्बर माह में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष एवं सातों लोकसभा सांसदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन देकर दिल्लीवासियों की कुछ महत्वपूर्ण मांगों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया था। माननीय उपराज्यपाल महोदय ने ज्ञापन को केंद्र सरकार के संज्ञान में रखा।

केंद्र की मोदी सरकार ने संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों, नान कन्फर्मिंग एरिया आदि के लाखों लोगों की बिजली कनेक्शन के लिए विभागीय एन.ओ.सी. की अनिवार्यता को समाप्त करने के साथ ही दिल्ली के शहरीकृत गांवों के लोगों की लगभग दो दशक पुरानी मांग को स्वीकृत करके सम्पति म्यूटेशन को पुनः चालू करवा दिया है।

यह भी पढ़े : बिजली कम्पनियों का कैग ऑडिटरों द्वारा किया जाएगा स्पेशल ऑडिट, सीएम आतिशी ने दिए निर्देश

भाजपा द्वारा आयोजित रैली में आज दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनीयों, शहरीकृत गांवों, नान कन्फर्मिंग फैक्ट्री गोदाम क्षेत्रों से आये हजारों नागरिक सम्मलित होकर बोले – धन्यवाद मोदी जी। दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 10 हजार लोग बुराड़ी रैली में सम्मिलित हुए।

वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में हुई धन्यवाद मोदी जी रैली को उनके साथ भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डा. अल्का गुर्जर, सांसद मनोज तिवारी, योगेन्द्र चांदोलिया, प्रवीन खंडेलवाल एवं बाँसुरी स्वराज, विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी आदि ने सम्बोधित किया। मंच व्यवस्था प्रदेश कार्यालय मंत्री बृजेश राय ने संयोजित की। स्थानीय पार्षद गुलाब सिंह राठौर रैली में आये लोगों के लिए पेयजल सेवा उपलब्ध करवाई।

राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर अलका गुर्जर ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल मार्लेना सरकार लूट, झूठ और फूट की एक जिंदा कहानी है। जनता को लूटने फूट पैदा करने और अपने वोट बैंक की मजबूती करना और झूठ फैलाना इसके अलावा 10 साल की उपलब्धि कहने के नाम पल कुछ भी नहीं है और आज सुना है कि जेल से भ्रष्टाचार के आरोप में बाहर निकालने के बाद केजरीवाल जगह-जगह जाकर जनता के अदालत लग रहे हैं तो मैं पूछना चाहती हूं कि लोगों की जो पेंशन दबा रखी है वह कब चालू करेंगे, दिल्ली के अंदर जो आयुष्मान योजना नहीं लागू की है उसे कब लागू करेंगे, गरीब आदमी के मकान का हक है उसे कब पूरा किया जाएगा और जिन गरीबों के घर हजारों रुपए के बिजली के बढ़े हुए बिल आ रहे हैं उन बिलों की भरपाई कब होगी। बिजली कंपनिया से रिटायर कर्मचारियों को पेंशन देने का काम बिजली कंपनी का है फिर उसकी वसूली सरकार के सहयोग से दिल्ली की जनता से क्यों की जा रही है। जनता की अदालत जनता को भ्रमाने की एक आदत है और हर चुनाव में बेचारा बनने की एक आदत इस अरविंद केजरीवाल के पास होता है जबकि पिछले 10 सालों में इस सरकार ने कुछ नहीं किया। इन्होंने दिल्ली की जनता को कुछ दिया है तो वह सिर्फ लूट एवं फूट। इस जनविरोधी, गरीबविरोधी सरकार जो दिल्ली के अंदर चल रही है उसे अब धक्का देकर हटाने की जरूरत है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अपने सम्बोधन मे दिल्ली की जनता को आश्वस्त किया की भाजपा सरकार आयेगी तो दिल्ली वालों के सपने पूरे करेगी । वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, दिल्ली की जनता को मैं आश्वस्त कर रहा हूं कि चुनाव के बाद भाजपा सरकार आयेगी एवं उसके पहली केबिनेट मीटिंग से बिजली – पानी सब्सिडी के लाभ आम जनता के साथ ही मध्यम वर्ग तक पहुंचेगे । दिल्ली में भाजपा सरकार की पहली केबिनेट मीटिंग में ही हम प्रधान मंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू करने के साथ ही सभी अस्थाई कर्मियों होमगार्ड, बस मार्शल से गेस्ट टीचर की नौकरी फाइलों को पूरा करने के आदेश जारी करेंगे ।भाजपा आयेगी तो एक वर्ष में पूरा होने वाली निर्मल यमुना योजना लाकर यमुना को प्रदूषण मुक्त करेगी। भाजपा आयेगी तो कोई झुग्गी बिना समाधान नही टूटेगी ।चाहे केजरीवाल हो या मनीष सिसोदिया हो दोनों ने झोला तैयार किया हुआ है, जेल जाने के लिए ।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में आज एक नया नाटक शुरू हुआ है जनता को अदालत जबकि अदालत है जनता का लेकिन जनता ही गायब है। जो लोग इस विश्वास पर अभी तक काम करते आए हैं कि वह कुछ भी ड्रामा करेंगे और जनता को बेवकूफ बना देंगे तो जनता ने भी आज उन्हें बता दिया है कि अब ड्रामा खत्म करने का समय आ चुका है।दिल्ली की जनता अब ड्रामाबाजो के चंगुल में नहीं आने वाली है और केजरीवाल की जनता की अदालत से आए वीडियो और फोटो बताते हैं कि कैसे वहां लोगों ने नकार दिया है।

कुछ लोगों ने कहा कि हमारे घर पर 6 साल से मीटर नहीं लगा हुआ है जबकि उनके घर पर मीटर चल रहा है क्योंकि वह सब आम आदमी पार्टी के नेताओं की जेब में जा रहा था। केजरीवाल मार्लेना सरकार के पास विकास को लेकर कोई योजना नहीं है, पूरी सरकार ही भ्रम एवं झूठे सपने की सरकार है।

मनोज तिवारी ने कहा की यह जनता की अदालत भी लगाएंगे तो उसमें भी अपने लोगों को ही बैठाएंगे क्योंकि इन्हें हिम्मत नहीं है कि यह जनता के बीच जाकर उनके सवालों का जवाब दें। मुझे इस बात का आश्चर्य हुआ कि शायद जब आतिशी जी का शपथ हो रहा था उस वक्त उपराज्यपाल के साथ बैठकर चाय पी रहे थे तो मैंने सोचा शायद बस मार्शलों की समस्या भी समाधान हो जाती क्योंकि अगर आतिशी का नियत साफ होता तो जो कल विजेंद्र गुप्ता जी की गाड़ी में बैठ सकती थी वह उसी दिन उपराज्यपाल जी के साथ बैठकर बस मार्शलों की समस्या का समाधान कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया क्योंकि उन्हें नाटक करना था।

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली के गांवों के साथ दिल्ली सरकार ने विश्वास घात किया हुआ था। बंद पड़ी म्यूटेशन को शुरू करने के लिए सातों सांसदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल के सामने जाकर फरियाद रखी जिसके बाद माननीय गृह मंत्री ने इस समस्या का समाधान किया इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए हम सभी यहां इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर प्राइवेट बिजली कंपनियां केजरीवाल सरकार से मिलकर दिल्लीवालों को लूटने में लगी हुई हैं। बिजली के मीटर के नाम पर एन.ओ.सी. के नाम पर तंग किया जा रहा था। बार-बार इस शिकायत को दिल्ली भाजपा उठा रही थी जिसका अब जाकर निवारण हुआ है। दिल्ली सरकार बिजली कंपनियों के साथ मिलकर दिल्ली की जनता की जेब पर डाका डाल रही थी इसका हमारे विधायकों ने विधानसभा में भी उठाया लेकिन आज भाजपा ने इसको अंत करने का काम किया है। अरविंद केजरीवाल सिर्फ मुफ्त बिजली देने की नौटकी करते हैं जबकि झुग्गियों में बढ़े बिजली के बिल आते हैं।

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज बैक फुट पर आ गई है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत आभार क्योंकि पहली बार अरविंद केजरीवाल को समझ में आया कि उन्हें भी टक्कर देने और उनकी पोल खोलने के लिए भाजपा का सशक्त ढांचा पूरी ताकत के साथ मौजूद है। मामला चाहे दिल्ली में बिजली कनेक्शन का हो चाहे वह मामला म्यूटेशन का हो या फिर दिल्ली के विकास का। उन्होंने कहा कि पिछला सालों में समाज की ऐसी कोई भी वर्ग नहीं है जिसके लिए योजना शुरू ना की गई हो और उसे मुख्य धारा में लाने की कोशिश ना की गई हो। पूरे देश में प्रधानमंत्री जी की योजनाएं चल रही है लेकिन या अफसोस की बात है की दिल्ली में केजरीवाल एवं मार्लेना सरकारों ने केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाएं लागू नहीं की हैं।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन उन्होंने दो ऐसे दूर दृष्टि वाले फैसले लिए हैं जिससे दिल्ली वालों के लिए जिंदगी और आसान हो गई। 2010 से जो जमीन का म्यूटेशन बंद था उसे शुरू किया गया है, अब कैंप लगाने शुरू किए गये हैं। दिल्ली के जो ग्रामीण इलाके हैं वहां पर आपकी पैतृक जमीन की म्यूटेशन अब आपको आसानी मिल जाएगी। दूसरा दुर्गामी फैसला यह लिया गया की 3:30 लाख लोगों की जिंदगी में दिवाली से पहले रोशनी की भेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है। अवैध और अनंत कॉलोनी में कारखाने में नॉन परफॉर्मिंग एरिया में बिजली का मीटर लगाने के लिए किसी भी प्रकार की मंजूरी या सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी इससे बहुत ज्यादा जिंदगी सरल होगी इन दोनों दूरदर्शी डिसीजन के लिए प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

अरविंद केजरीवाल के जनता की अदालत पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि माननीय केजरीवाल जिन्हे मैं कहूंगी कि जनता की अदालत जरूर लगा रहे लेकिन जनता की अदालत में दिल्ली की जनता ने उनके खिलाफ फैसला दे दिया है सातों सीटों पर कमल खिलाकर डबल इंजन की सरकार का जलवा यह है कि हरियाणा में देखा था जहां पर आयुष्मान भारत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी जहां पर आपको ₹500000 का मुफ्त इलाज मिलता है आप बड़े बुजुर्ग जो 70 बरस से ऊपर है वह भी इसके लाभकारी है हरियाणा में डबल इंजन की सरकार का जलवा देखिए ।

जहां पर डबल इंजन की सरकार होती है वहां पर 15 लाख रुपया मिलता है मुफ्त इलाज के लिए दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल का जलवा देख लीजिए कि मोहल्ला क्लीनिक थप्पड़ है फर्जी दवाइयां मिलती है जहां पर फर्ज डॉक्टर होते हैं जहां पर फर्जी मरीज होते हैं और जहां पर टेस्ट भी फर्जी होते हैं देखिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक दशक तक सत्ता का उपयोग केवल प्रचार प्रसार और भ्रष्टाचार मे किया है।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो लोग 2015 में सत्ता में आए हैं वह धोखाधड़ी पार्टी के हैं और दिल्ली वालों के साथ धोखा किया है। चोरी उचक्कागिरी धोखाधड़ी के साथ दिल्ली वालों को लूटने का काम पूरी आम आदमी पार्टी ने किया है। इतना हीं नहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जिस बस मार्शल को हटाने का काम आदेश दिया था कल वही अरविंद केजरीवाल के मंत्री नाटक कर रहे थे, लेकिन कल माननीय उपराज्यपाल ने बस मार्शलों से मिलकर इनके नाटक का पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने कहा कि कल घर खाली करते वक्त अरविंद केजरीवाल ने ऐसे दिखाए जैसे उनके पास कोई समान ही नहीं है लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने शीश महल खाली नहीं किया है बल्कि शीश महल में रखा हुआ सारा सामान बाहर नहीं निकला है सिर्फ दिल्ली वासियों को धोखा देने के लिए कुछ एक समान निकल कर वह बाहर ले गए ताकि लोगों को दिखा सके कि वह कितने साधारण व्यक्ति हैं। चाभी भी अभी केजरीवाल के पास ही है और शीशमहल पर आज भी केजरीवाल का कब्जा है। आज दिल्ली सरकार में खुली लूट मची है। 24 अस्पताल बनाने में हजारों करोड रुपए का घोटाला अरविंद केजरीवाल सरकार ने कर दिया एलएनजेपी इसका एक ब्लॉक बना रहा है जिस टेंडर को पूरा करने में 465 करोड़ रुपए 30 महीने में यानी मई  2023 पूरा होना था और वह आज 1200 करोड़ रुपए का हो गया हैं। जबकि उसका आधा भी नहीं बन पाया है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट