सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर क्षेत्र के टेल्को आजाद मार्केट, मछली मार्केट में तीन दिवसीय हरि नाम कृतन का आयोजन किया गया। जिसमें कुछ सदस्यगण ऐसे है कि बिना कमिटी बनाये ही हर वर्ष कृतन शांति पुर्ण रूप से सफल बनाने में अपना योगदान दिल से देते हैं।

दिनांक 05 से 07 तक का कार्यक्रम हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं हरि नाम कृतन में शामिल हुए और साथ ही जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विधुत वरण महतो जी,प्रखर समाजसेवी आनंद बिहारी दुबे जी और समाजसेवी करन गोराई भी शामिल हुए।
और अंतिम दिन में लगभग 2000 लोगों को भोग भी खिलाया गया। इस तीन दिवसीय हरि नाम कृतन में अपना मुख्य भूमिका देने वाले सदस्य राजू गोराई, कमल पानी, अजित पानी, चंडी दास, झंटु दास, बडन दास, अंजन पाॅल, अमित दास, हाबू मल आदि सदस्यो के द्वारा किया गया।