[wpdts-date-time]

ARKA JAIN  के तीन छात्रों का बहुचर्चित आईटी कंपनी विप्रो में हुआ सिलेक्शन

सोशल संवाद/डेस्क : अरका जैन विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक के तीन छात्र विप्रो में हुए लॉक। विप्रो लिमिटेड एक अग्रणी वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी, परामर्श और व्यवसाय प्रक्रिया सेवा कंपनी है जो अपने ग्राहकों को डिजिटल दुनिया के अनुकूल बनाने और उन्हें सफल बनाने में मदद करने के लिए संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग, हाइपर-ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, क्लाउड, एनालिटिक्स और उभरती प्रौद्योगिकियों की शक्ति का उपयोग करते हैं।

सेवाओं के अपने व्यापक पोर्टफोलियो, स्थिरता के लिए मजबूत प्रतिबद्धता और अच्छी कॉर्पोरेट नागरिकता के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त एक कंपनी है। उनके पास छह महाद्वीपों में ग्राहकों की सेवा करने वाले 180,000 से अधिक समर्पित कर्मचारी हैं। आज विप्रो कंपनी के तरफ से अर्का जैन यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया, जिसमे पॉलिटेक्निक के छात्रों ने  भाग लिया ,इंटरव्यू की प्रक्रिया २ चरणों में संपन्न हुयी, जिसमे पहले राउंड में ऑनलाइन रिटेन टेस्ट एवं दूसरे राउंड में छात्रों को पर्सनल राउंड ऑफ़ इंटरव्यू से गुजरना पड़ा।

इस कैंपस ड्राइव में ५० से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया जिसमे अंतिम रूप से ३ छात्रों का सिलेक्शन हुआ। छात्रों को एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद पुरे हिंदुस्तान में कही भी छात्रों को जॉब लोकेशन मिल सकता है, छात्रों को ट्रेनी का प्रोफाइल मिला है तथा ट्रेनिंग के दौरान २ लाख का पैकेज ऑफर किया गया हैतीनो ही छात्र पॉलिटेक्निक के छात्र है,इस उम्दा प्लेसमेंट से पॉलिटेक्निक विभाग में हर्ष का मौहाल है , डीन डॉ अश्विनी कुमार ने चयनित छात्रों को बहुत बधाई दी है ,प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर रेज राहुल ने बताया की आने वाले समय में भी ऐसे ही प्लेसमेंट ड्राइव ऑर्गेनिसे होते रहेंगे ,कई कंपनियां अभी डिपार्टमेंट के पाइपलाइन में है।

Our channels

और पढ़ें