सोशल संवाद / डेस्क : भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 रन से जीत दर्ज की. इस रोमांचक मुकाबले के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 51 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. साथ ही सुरेश रैना के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. पिछले 11 महीनों से भारतीय टीम से बाहर थे. लेकिन वह एक दमदार वापसी करने में कामयाब रहे हैं. ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है.
यह भी पढ़े : ये हैं भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स , engineering की भी है degree
तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये अभिषेक के साथ 107 रन जोड़े . इससे पहले संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए थे. तिलक ने आखिरी छह ओवरों में 22 गेंद में 52 रन बनाकर भारत को बड़ा स्कोर दिलाया. इसके साथ ही ह टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.
तिलक वर्मा भारत के 11वें खिलाड़ी हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा करने वाले वह भारत के 5वें खिलाड़ी ही हैं. इससे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं. इसके अलावा वह टी20I में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने हैं. उन्होंने ये शतक 22 साल और 5 दिन की उम्र में जड़ा है. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 21 साल 279 दिन की उम्र में टी20I में शतक लगाया था.
टीम इंडिया ने 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 25 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पंड्या ने 18 रन और रमनदीप सिंह ने 15 रन का योगदान दिया.
सोशल संवाद / डेस्क : आज टाटा मोटर्स के कर्मचारी और राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने…
सोशल संवाद / रजरप्पा : राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे में फेल दिख रही…