बॉलीवुड फिल्मों की दीवानगी भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिलती है। खासकर चीन जैसे बड़े बाजार में हिंदी फिल्मों को जबरदस्त प्यार मिला है। आमिर खान की ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों ने चीन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब एक नई फिल्म इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इतिहास रचने जा रही है।
ये भी पढ़े : परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस धमाका, वीकेंड कलेक्शन ने चौंकाया, क्या बनेगी हिट?
अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी स्टारर फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ चीन में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि अब तक किसी भी भारतीय फिल्म को चीन में इतनी बड़ी रिलीज नहीं मिली थी।
इस बड़ी कामयाबी पर फिल्म के डायरेक्टर राहत शाह काजमी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “‘लव इन वियतनाम’ मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। हमने इसमें अपना दिल और आत्मा लगा दिया है। चीन में 10,000 स्क्रीन्स हासिल करना अपने आप में बड़ी बात है और ये हमारे लिए गर्व का विषय है कि भारत में रिलीज से पहले ही फिल्म ने इतिहास बना दिया है।”
फिल्म की स्टार कास्ट भी खास है। अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी के साथ-साथ इसमें वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन भी नजर आएंगी। इसके अलावा फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर और राज बब्बर जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की शूटिंग भारत के पंजाब और वियतनाम की खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है, जो इसे एक इंटरनेशनल फील देती है।

कहानी की बात करें तो ट्रेलर के मुताबिक फिल्म की शुरुआत पंजाब से होती है, जहां दो बचपन के दोस्त (अवनीत और शांतनु) एक-दूसरे से प्यार करते हैं और साथ जिंदगी बिताने के ख्वाब देखते हैं। लेकिन हालात कुछ ऐसा मोड़ लेते हैं कि लड़के को वियतनाम भेज दिया जाता है, जहां उसे एक अनदेखी लड़की से प्यार हो जाता है। अब कहानी में कौन-सा प्यार मुकम्मल होता है, ये जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
‘लव इन वियतनाम’ भारत में 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी, जबकि चीन में इसे क्रिसमस 2025 के दौरान बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को ओमंग कुमार और कैप्टन राहुल बाली ने प्रोड्यूस किया है।
यह फिल्म न सिर्फ दो देशों के बीच सांस्कृतिक सेतु बनेगी, बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई भी दे सकती है।








