सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली सरकार ने आज पल्ला गांव से पराली को गलाने के लिए बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरूआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरूआत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करेगी। बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है। दिल्ली में अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार की तरफ से निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए किसानों से एक फॉर्म भरवाया गया है।बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए अभी तक 841 किसानों ने फॉर्म भरा है।
यह भी पढ़े : बिजली कम्पनियों का कैग ऑडिटरों द्वारा किया जाएगा स्पेशल ऑडिट, सीएम आतिशी ने दिए निर्देश
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया है। गोपाल राय ने कहा कि पिछले सालों में दिल्लीवासियों और सम्बंधित विभागों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में करीब 34.6 फीसद की कमी आई है।2016 में प्रदूषित दिनों की संख्या जहां 243 थी वह 2023 में घटकर 159 हो गई है। प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में इस बार फिर से दिल्ली तैयार है। ठंड के मौसम में पराली जलना भी प्रदूषण को बढ़ाने में एक एहम भूमिका निभाता है। ऐसे में इस समस्या पर समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें, इसलिए सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव शुरू किया है।
दिल्ली के अंदर कुछ हिस्सों में ही धान की खेती की जाती है। दिल्ली में पराली से प्रदूषण न हो, इसीलिए पिछले साल बायो डी-कंपोजर का निः शुल्क छिड़काव किया गया था। जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम रहा है। इससे पराली गल गई और खेत की उपजाऊ क्षमता में भी बढ़ोतरी देखी गई। किसानों के सामने एक समस्या यह भी रहती है कि धान की फसल की कटाई और गेहूं की बुवाई के बीच में समय अंतराल कम होता है। इसलिए सरकार समय रहते अभी से इस काम में जुट गई है, ताकि सारी कवायद में देरी भी न हो और किसानों को बेहतर परिणाम भी मिल सकें।
मंत्री गोपाल राय ने बताया दिल्ली कि सरकार इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाएगी। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो किसान फॉर्म भर दिए हैं, उनके खेतों में जल्द से जल्द निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करा दिया जाए। बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए अभी तक 841 किसानों ने फॉर्म भरा है। इस फार्म में किसान का डिटेल,कितने एकड़ खेत में छिड़काव करवाना चाहते हैं और फसल कटने का समय, यह रिकॉर्ड शामिल हैं।इसके साथ ही दिल्ली के अंदर किसानो के बीच बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर टीम द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर 11 टीमों का गठन किया गया है।
विकास एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस साल पूसा संस्थान बायो डीकंपोजर पाउडर दिल्ली सरकार को मुहैया करा रहा है। इस बार दिल्ली सरकार सीधे पूसा से बायो डी-कंपोजर का पाउडर खरीदा है और उनकी निगरानी में आज से यह छिड़काव शुरू किया गया है। दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार द्वारा निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा। मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के किसानों से अपील किया कि जिन किसानों ने अभी तक किसी वजह से छिड़काव के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे अभी भी फॉर्म भर सकते हैं और उनके खेतों में भी निःशुल्क छिड़काव कराया जाएगा।
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : युवाओं के प्रेरणा स्रोत युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में नौ कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : दोमुहानी संगम महोत्सव 2025 को लेकर एक पत्रकार वार्ता का…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर , जमशेदपुर अखंड संकीर्तन समारोह समिति की वार्षिक…