[wpdts-date-time]

खेल को बढ़ावा देने के लिए समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों को बाँटे फुटबॉल

सोशल संवाद / चक्रधरपुर: खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डा. विजय सिंह गागराई ने कुलीतोड़ांग पंचायत के तुईयां गांव के खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रदान किया।इस मौके पर पंचायत के उप मुखिया कुतलु ओमोंग भी मौजूद थे। मौके पर उप मुखिया व मौजूद खिलाड़ियों ने इसे लेकर समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर डा. विजय सिंह गागराई ने कहा कि हमारे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी है, सही मंच नहीं मिलने के कारण प्रतिभाओं को सामने का अवसर प्राप्त नहीं हो पाता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे प्रयासरत है। खेल में झारखंड का देश-विदेश में नाम रौशन कर रहा है,खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रशिक्षण कराने की भी उनकी योजना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी को पहचान मिल सके। इस मौके पर तुईया गांव के फुटबॉल खिलाड़ी तुरी संवैया,पांडेया ओमोंग,टोन जामुदा,सिकुर ओमोंग,पांडु ओमोंग, लुगदी ओमोंग और अन्य मौजूद थे।

Our channels

और पढ़ें