April 28, 2024 12:43 am
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन के तरफ से घोषित आशा वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज पंद्रहवां दिन है

Xavier Public School april

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट-सिद्धार्थ प्रकाश) : दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दावा यूनियन) के तरफ से घोषित आशा वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज पंद्रहवां दिन है। 28 और  29 अगस्त से आशाओं ने विकास भवन पर धरना जारी है। इस दौरान आशाओं को प्रशासन की तरफ से डराया धमकाया गया और हड़ताल खत्म होने की झुठी अफवाह भी फैलाई गई लेकिन आशाओं ने डराने धमकाने  और झूठी अफवाह फैलाने का जोरदार जवाब दिया। उसका नतीजा यह है कि आज भी धरने पर सैंकडों आशाएं  है और अभी लगातार  शामिल होती जा रही है।

आशा मिशन, एएनएम और डॉक्टर द्वारा आशाओं को हड़ताल के खिलाफ भड़काने धमकाने और डराने और उन्हें नौकरी से निकाल दिये जाने की धमकी देने के खिलाफ आशा मिशन का पुतला आशाओं ने जलाया। सबसे पहले आशा मिशन की शव यात्रा निकाली गई और उसके बाद दावा यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष शिक्षा राणा ने आशा मिशन के पुतले को आग लगायी। इस  दौरान आशाएं  आशा  मिशन मुर्दाबाद , आशा मिशन हाय हाय,  आशाओं को धमकाना  बंद करो, हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो, इंसेंटिव नही वेतन दो के नारे लगाते रही।

धरने को  दावा की सचिव उषा ठाकुर, अध्यक्ष सोनू जी और कार्यकारी अध्यक्ष शिक्षा जी,सरोज, सुजाता, नीरज, निरु, संध्या, ममता के अलावा दावा  यूनियन के मुख्य सलाहकार  मैनेजर चौरसिया तथा सलाहकार प्रकाश देवी  ने  आने वाले समय में आंदोलन को और तेज करने की अपील करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी