December 30, 2024 12:46 am

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को “स्त्री शक्ति दिवस” के रूप में मनाया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को “स्त्री शक्ति दिवस

सोशल संवाद / जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को “स्त्री शक्ति दिवस” के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मौसमी पॉल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सतेंद्र राम,अभाविप जमशेदपुर महानगर सह मंत्री नेहा झा, रौशनी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़े : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनावी कार्यक्रम पर चुनाव नियमावली का किया गया प्रकाशन

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए रानी लक्ष्मीबाई की जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता व उनके जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था , जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया । साथ ही सभी सहभागियों को विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभावित की प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाने की योजना इसलिए बनाई क्योंकि आज के वर्तमान समय में देश की बेटियों को यह बताने की आवश्यकता है की स्त्रियों में कितनी शक्ति होती है रानी लक्ष्मीबाई का पूरा जीवन हमें यह सीखने के लिए पर्याप्त है की एक नई अपने परिवार अपने समाज और अपने राष्ट्र में कितनी सशक्त भूमिका निभा सकती है।

विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र राम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास सराहनीय है समय-समय पर छात्र बहनों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए जिससे वह समाज में स्वयं को एक सशक्त छवि के साथ प्रस्तुत कर सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री रोहित देव , महानगर मंत्री अभिषेक कुमार, जिला संयोजक विशाल वर्मा ,प्रदेश खेल सह संयोजक अमन ठाकुर, महानगर सोशल मीडिया प्रमुख आयुष झा, आर्य झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका