सोशल संवाद / डेस्क : राँची से टाटा सड़क के रास्ते जाने के क्रम में 2/3 जगह टोल टैक्स में रुपए देने पड़ते हैं,लेकिन सड़क का हाल बेहाल है।टाटा से आने के क्रम में 638 गड्ढे और राँची से टाटा जाने के क्रम में 512 गड्ढे हैं।सड़क एकदम भी चलने लायक नही है।सड़क में गड्ढा नही है बल्कि गड्ढे में सड़क है कोई मैन्टेनेन्स नही है लेकिन सभी से टोल टैक्स वसूला जा रहा है।जबकि सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि ऐसी स्थिति में टोल टैक्स नही लिया जा सकता।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर नाला सफाई का अभियान चलाया
मैं इस मामले में रांची के सांसद-विधायक, तमाड़ के विधायक, खूंटी/बुन्डू/तमाड़ के सांसद तथा जमशेदपुर के सांसद महोदयों से इस मामले में हस्तक्षेप कर जब तक रांची से टाटा तक का सड़क ठीक से नही बन जाता है तब टक टोल टैक्स नही लिए जाने की ब्यवस्था करें।








