सोशल संवाद/डेस्क : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक कई बेहतरीन फिल्में बनाई। लेकिन, इन फिल्मों में से बेस्ट फिल्म कौन-सी है, इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर टॉप फिल्मों की लिस्ट नहीं निकाली जा सकती क्योंकि हर फिल्म अलग-अलग टाइम पर रिलीज हुई है। ऐसे में हमने चैटजीपीटी से बॉलीवुड की टॉप फिल्मों के नाम पूछे। हैरान कर देने वाली बात ये है कि टॉप 7 फिल्मों में सलमान खान और अक्षय कुमार की एक भी फिल्म शामिल नहीं है। यहां देखिए पूरी लिस्ट…
“शोले” (1975) – एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘शोले’ का नाम अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। लोगों को न सिर्फ इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी बल्कि इस फिल्म के डायलॉग और गाने भी काफी फेमस हुए थे।
“मुगल-ए-आजम” (1960) – दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ को क्लासिक फिल्म कहा जाता है। बता दें, उस जमाने में इस फिल्म को 1.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था।
“लगान” (2001) – आशुतोष गोवारीकर द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में ब्रिटिश इंडिया के एक गांव की कहानी दिखाई गई है। जहां के लोग क्रिकेट में अंग्रेजों को हराकर अपना लगान माफ करवाते हैं।
“मदर इंडिया” (1957) –महबूब ख़ान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ग्रामीण भारत में रहने वाली एक मां के संघर्षों और बलिदानों की एक खूबसूरत कहानी दिखाई गई है। बता दें, भारत की ओर से पहली बार इसी फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजा गया था।
“दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” (1995) – शाहरुख खान और काजोल अभिनीत इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने भारतीय सिनेमा पर काफी गहरी छाप छोड़ी है। इसकी कहानी और गाने लोगों को इतने पसंद आए थे कि इसे मराठा मंदिर में 700 सप्ताह से भी ज्यादा समय तक बड़े पर्दे पर दिखाया गया था।
“3 इडियट्स” (2009) – राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) ने स्टूडेंट बनकर कॉलेज के प्रेशर और चैलेंजेस पर बात की थी। इस फिल्म की वजह से कई स्टूडेंट्स ने अपने पढ़ने और सोचने का तरीका तक बदल दिया था।