सोशल संवाद / डेस्क : ‘सन ऑफ सरदार 2‘ ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है। फिल्म का टीजर रिलीज करने के कुछ दिनों बाद, अजय देवगन की फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर पूरी स्टार कास्ट की झलक दिखा दी है। लगभग 3 मिनट का यह वीडियो दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है।
यह भी पढ़े : Maalik Review: जानिए राजकुमार राव की फिल्म देखने के बाद फैन्स का कैसा रिएक्शन
इसमें फुल कॉमेडी दिखने को मिल रहा है 15 दिन पहले ‘सन ऑफ सरदार-2’ का टीजर आया था, जिसमें मृणाल ठाकुर के साथ उनके रोमांस ने खूब चर्चा बटोरी थी। अब इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर फाइनली मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जिसमें एक शादी के लिए कर्नल जस्सी रंधावा क्या-क्या पापड़ बेलते हैं, इसकी एक झलक देखने को मिली है।
क्या है मूवी के ट्रेलर में
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है सन ऑफ सरदार के कुछ सींस के साथ जिसमें संजय दत्त से लेकर बिंदु दारा सिंह तक सितारे नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत अंग्रेजी बेबे को पोल डांस करवाने से होती है, जिसे करते-करते वह अचानक गिरती हैं और फोल्ड हो जाती हैं। इस बीच जस्सी की मुलाकात तीन लेडीज से होती है, जिसमें से एक को वह मजेदार डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, ‘तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी वो भी पाकिस्तानी..तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो हमारे देश पर’।
उनके और मृणाल ठाकुर की ट्रेलर में केमिस्ट्री देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। सबसे मजेदार ट्रेलर में वह है, जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मम्मी और जस्सी उर्फ अजय देवगन को पापा बना देती हैं और रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए सरदारजी उर्फ जस्सी उन्हें बॉर्डर फिल्म की कहानी सुनाने लगता है। ट्रेलर में कहीं-कहीं अजय देवगन ने वही सीन रिक्रिएट किए हैं, जो सनी देओल के बॉर्डर में है।
कब होगी मूवी रिलीज़
सन ऑफ सरदार 2 इस महीने ही 25 जुलाई 2025 को वर्ल्डवाइड थिएटर में रिलीज होगी। जिसको ले कर फेंस में बहुत हलचल है, सब अभी से एडवांस बुकिंग करने का आप्शन मांग रहे है. रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा की मूवी हिट गई की नहीं, परंतु ट्रेलर ने धूम मचा दी है